menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Session Live: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में कहा कि यह सत्र देश को और अधिक प्रगति की ओर ले जाने के चल रहे प्रयासों में योगदान देगा.

Parliament Session Live
Courtesy: Photo-BJP

Parliament Session Live:  संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र से पहले पीएम मोदी सदन के बाहर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. माताओं-बहनों की भागेदारी में लोकतंत्र की ताकत दिखाई दी. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी. विपक्षी दल एसआईआर, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. 

 

 

 

04:26:43 PM

राघव चड्ढा ने CP राधाकृष्णन का किया स्वागत

AAP MP राघव चड्ढा ने CP राधाकृष्णन का राज्यसभा के चेयरमैन के तौर पर चार्ज संभालने पर गर्मजोशी से स्वागत किया.

03:46:58 PM

'लोकतंत्र में ही कोई इंसान छोटे से ऊंचे पदों तक पहुंच सकता है'

राज्यसभा चेयरमैन सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की अनोखी ताकत है. उन्होंने उपराष्ट्रपति बनने को लेकर कहा कि सिर्फ़ लोकतंत्र में ही कोई इंसान सबसे छोटे से शुरू होकर पब्लिक लाइफ़ में ऊंचे पदों तक पहुँच सकता है.

03:13:59 PM

लोकसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

 लोकसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

02:42:54 PM

लोकसभा में मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल, 2025 पास

लोकसभा ने मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल, 2025 पास कर दिया है. यह बिल मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स एक्ट, 2017 में और बदलाव करता है.

02:08:01 PM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

 लोकसभा की कार्यवाही शुरू दोपहर दो बजे फिर से शुरू हो गई है. 

12:43:06 PM

क्या BLO की मौतें भी ड्रामा हैं?', अखिलेश का केंद्र पर हमला

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के विपक्ष पर ड्रामा करने वाले तंज पर कहा कि SIR को ईमानदारी से करना चाहिए. क्या BLOs की मौतें भी ड्रामा हैं?..."

12:36:43 PM

बिहार-हरियाणा-महाराष्ट्र की हार ने खड़गे जी को काफी तकलीफ पहुंचाई-जेपी नड्डा

बिहार-हरियाणा-महाराष्ट्र की हार ने खड़गे की जा काफी तकलीफ पहुंचाई है. जेपी नड्डा ने राज्यसभा में ये बात कही. अभी नए सभापति सीपी रामकृष्णन को सांसद बधाई दे रहे हैं.

12:23:02 PM

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर द गई है. सदन में लगातार हंगामे के बाद ये फैसला लिया गया.

11:51:48 AM

उम्मीद है कि विपक्ष सदन को चलने देगा- कंगना रनौत

मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने सदन के सुचारू संचालन का आह्वान किया है. भाजपा सांसद की यह टिप्पणी विपक्ष की नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित होने के बाद आई है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि विपक्ष सदन को चलने देगा. अगर वे सहयोग करेंगे, तो और विधेयक पेश किए जाएंगे और चर्चा होंगी. 
 

11:25:39 AM

लोकसभा में जोरदार हंगामा, 12 बजे तक स्थगित 

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि सदन चर्चा और संवाद के लिए है. सदन चलने दें.

11:19:16 AM

सभापतिजी ने कभी प्रोटोकॉल की चिंता नहीं की-पीएम मोदी

पीएम ने कहा, सभापतिजी (सभापति सीपी राधाकृष्णन) देश के बहुत कम लोगों को ऐसा अवसर मिलता है. आप कई राज्यों के राज्यपाल रहे. झारखंड में आदिवासी समाज के बीच जिस तरह से आपने अपना नाता बनाया, जिस तरह से छोटे गावों का दौरा करते, वहां के CM बहुत गर्व के सात मुझसे मिलकर इसका जिक्र करते थे. हेलिकॉप्टर हो न हो, आप चले जाते थे. मैंने आपको कार्यकर्ता के रूप में, एक सहयोगी, एक सांसद, अलग-अलग पदों पर देखा है. मैंने देखा है कि लोगों प्रोटोकॉल के नीचे दब जाते हैं लेकिन आपका प्रोटोकॉल से कोई नाता ही नहीं रहा है.
 

 

11:13:32 AM

पीएम मोदी ने राज्यसभा में किया सभापति का स्वागत किया

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज शुभारंभ हो रहा है और आपका स्वागत करना सदन के हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का विषय है. आपका मार्गदर्शन हम सबके लिए गर्व का विषय है. सदन के सभी सदस्यों की ओर से आपको बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. आपकी गरिमा की भी चिंता करेंगे. मर्यादा रखेंगे.

11:12:09 AM

महिला क्रिकेट टीम को जीत पर दी गई बधाई

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन का आगाज हो चुका है. स्पीकर ओम बिरला ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी. वीमेंस टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब जीता था. ब्लाइंड वीमेंस क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहला टी20 विश्वकप जीता. उन्हें भी बधाई दी गई. महिला कबड्डी टीम ने भी विश्व कप जीता.
 

11:08:05 AM

संसद सत्र की हुई शुरुआत

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू हो गई है. दोनों सदनों में राष्ट्रगान के साथ सत्र की शुरुआत के बाद लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने सदन के पांच पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी और शोक व्यक्त किया. वहीं, राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से उच्च सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.
 

11:03:13 AM

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पर विपक्ष की बड़ी बैठक

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्ष की बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता संसद के दोनों सदनों में अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने पर मंथन कर रहे हैं. इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ साथ ही डीएमके की कनिमोझी, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, जॉन ब्रिटास, प्रेमचंद गुप्ता मौजूद हैं.

10:38:13 AM

राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी है. सदन हंगामे के लिए नहीं है. नारेबाजी के लिए पूरा देश खाली है. सदन में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को सुझाव देने के लिए तैयार हूं, कि परफॉर्म कैसे किया जाता है. हार की हताशा सदन में ना निकालें. विपक्ष अपनी रणनीति बदले. विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
 

10:33:41 AM

 कुछ पार्टियां हार पचा नहीं पातीं-PM मोदी 

PM मोदी शीतकालीन सत्र से पहले संसद के बाहर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा- बिहार के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. माताओं-बहनों की भागेदारी में लोकतंत्र की ताकत दिखाई दी. PM ने कहा- भारत ने सिद्ध कर दिया है, 'डेमोक्रेसी केन डिलीवर'. भारत की आर्थिक प्रगति देश को विकसित भारत की तरफ ले जा रही है.

10:32:54 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को जानकारी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले संसद भवन में मीडिया को संबोधित किया. अठारहवीं लोकसभा का छठा सत्र तीखी राजनीतिक उठापटक के बीच शुरू हो रहा है, जहां विपक्ष मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), लाल किला विस्फोट, वायु प्रदूषण और प्रमुख विदेश नीति मुद्दों पर चर्चा के लिए दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है.

मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सरकार और विपक्ष एक विवादास्पद सत्र के लिए तैयारी कर रहे हैं, तथा कई दलों ने संकेत दिया है कि यदि चर्चा की उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन तेज कर सकते हैं.
 

10:11:40 AM

विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा होगी तो हम भी बिलों पर समर्थन देंगे-गोगोई 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष सरकार के सभी बिलों पर सहयोग देने को तैयार है, लेकिन बदले में विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल अपने बिल पास करना चाहती है और विपक्ष की बातें एजेंडा में जगह नहीं पा रहीं. उन्होंने कहा- यह लोकतंत्र का सही तरीका नहीं है.

 

09:38:23 AM

मायावती ने शांतिपूर्ण शीतकालीन सत्र, SIR पर चर्चा का आह्वान किया

बसपा प्रमुख मायावती ने शांतिपूर्ण संसद सत्र का आह्वान करते हुए आग्रह किया है कि एसआईआर और वायु प्रदूषण सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाए और उनका समाधान किया जाए. उन्होंने ट्वीट किया, "संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और हर सत्र की तरह इस बार भी काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है. फिर भी, हमारी पार्टी चाहती है कि संसद के दोनों सत्र व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, ताकि राष्ट्रीय एवं जनहित के महत्वपूर्ण एवं निर्णायक मुद्दों, विशेषकर राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से उत्पन्न गंभीर समस्याओं, मतदाता सूची (एसआईआर) के गहन पुनरीक्षण से उत्पन्न व्यावहारिक कठिनाइयों एवं आपत्तियों, इस कार्य में प्राथमिक हितधारकों, बीएलओ को होने वाली कठिनाइयों तथा आत्महत्या की दुखद घटनाओं पर समुचित चर्चा हो सके और उचित समाधान निकालने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा सकें." 

 

09:36:10 AM

पीएम मोदी सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे अठारहवीं लोकसभा के छठे सत्र के उद्घाटन के दिन मीडिया को जानकारी देंगे.
 

09:33:32 AM

पाप वस्तुओं पर नया सेस विधेयक पेश होने की उम्मीद

संसद शीतकालीन सत्र 2025 लाइव अपडेट: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में पान मसाला और केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किसी भी अन्य वस्तुओं पर “स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर” लगाने के लिए एक विधेयक पेश करने वाली हैं. विधेयक में पान मसाला पर तुरंत उपकर लगाया जा सकता है और बाद में इसे सिगरेट और तंबाकू उत्पादों (बीड़ी को छोड़कर) जैसी अन्य हानिकारक वस्तुओं पर भी लागू किया जा सकता है. 
 

09:12:24 AM

आप ने SIR के मुद्दे पर निलंबन नोटिस दिया

आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस प्रस्तुत किया है, जिसमें मतदाता सूचियों की एसआईआर, कथित मनमाने ढंग से मतदाताओं के नाम हटाने और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की हाल ही में हुई मौतों पर चर्चा की मांग की गई है.