Jharkhand Political Crises Live Updates: हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. साथ ही डीजीपी और प्रमुख सचिव भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. झारखंड में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं. इस घटनाक्रम को लेकर हर अपडेट के लिए देखें India Daily Live.
10:10:09 PM
हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था.
09:36:36 PM
राजभवन के बाहर झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हम 43 विधायकों के समर्थन के साथ गए थे. जेएमएम विधायक आलमगीर का कहना है कि हमारे पास 47 विधायक हैं, हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है.
08:56:38 PM
JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, " अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में है. सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं...चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे...हमारे पास पर्याप्त संख्या है...''
08:44:47 PM
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक राजभवन के सामने जमा हैं. JMM का कहना है कि चंपई सोरेन का शपथग्रहण आज ही होना चाहिए.
08:43:36 PM
झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जो खबरें चलाई जा रही थीं, वो काल्पनिक थीं. चंपई सोरेन को हमारे विधायक दल का नेता चुना गया है.
08:39:13 PM
हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. चंपई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
08:36:55 PM
सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
08:35:54 PM
झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. सीएम हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे हैं. हेमंत सोरेन राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. ED कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही थी.
08:28:10 PM
सूत्रों के हवाले से जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक, जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि सोरेन 15 दिनों तक रांची में ED की कस्टडी में रह सकते हैं.
08:24:00 PM
झारखंड में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं.
01:39:25 PM
भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची.
01:12:53 PM
रांची के एसपी सिटी राजकुमार मेहता ने बताया है कि सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है. पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है. एसपी सिटी ने बताया है कि मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ED कार्यालय पर धारा 144 लगाई गई है.
#WATCH सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखते हुए हमने पर्याप्त बलों की तैनाती की है... मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, ED कार्यालय सभी जगहों पर धारा 144 लगाई गई है: राजकुमार मेहता, एसपी सिटी, रांची, झारखंड pic.twitter.com/gH5dGS6FrX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
01:09:32 PM
मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की ईडी जांच के विरोध में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये लोग राजभवन तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं.
#WATCH | JMM (Jharkhand Mukti Morcha) workers gather at Morabadi Ground in Ranchi in protest against the ED probe of CM and party's Executive President, Hemant Soren. They are planning to march to Raj Bhavan. pic.twitter.com/j1zHCtTMfb
— ANI (@ANI) January 31, 2024
01:04:13 PM
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान अतिरिक्त फोर्स मांगी है. जांच एजेंसी ने सोरेन से पूछताछ के दौरान संभावित कानून-व्यवस्था की समस्या की आशंका जताई है. बताया गया है कि ईडी अधिकारी भूमि मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए दोपहर 1 बजे के आसपास रांची स्थित सरकारी आवास पर पहुंचेंगे.
12:59:21 PM
उधर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ होने वाली है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. उधर सीएम की कुर्सी के लिए सोरेन परिवार में रार हो गई है. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने खुद के सीएम दावेदार की घोषणा की है.
#BreakingNews : CM पद के लिए सोरेन परिवार में ही छिड़ी जंग, 'सोरेन CM की कुर्सी से हटे तो पहला दावा मेरा': सीता सोरेन#SitaSoren #HemantSoren #KalpanaSoren #JharkhandCM #IndiaDailyLive @anjanikrsingh @Imsonikasingh @surabhi_tiwari_ pic.twitter.com/q4l7NMsHtQ
— India Daily Live (@IndiaDLive) January 31, 2024
10:13:43 AM
मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के लापता होने की खबरों के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया था. दोनों से राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर जानकारी ली थी.
10:11:40 AM
ईडी की कार्रवाई औ राज्य के सियासी हालातों को देखते हुए पूरे झारखंड में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब 7000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
09:01:18 AM
झारखंड के ताजा हालातों पर राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सभी विधायक पूरी तरह से अपने गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के लिए समर्पित हैं. हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त और संतुष्ट हैं. राज्य में सबकुछ सामान्य है.
#WATCH रांची: झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "सभी विधायक पूरी तरीके से अपने गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के प्रति समर्पित भाव से साथ में हैं...हम सभी पूरी तरह आश्वस्त और संतुष्ट हैं...सबकुछ सामान्य है..."(30.01) https://t.co/W506oCC4On pic.twitter.com/9XLBrCSZEc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
08:26:11 AM
झारखंड में कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति विधायक दल की बैठक में नहीं बन पाई. सीता सोरेन और बसंत सोरेन विरोध में उतरे. कुल 35 विधायक ही बैठक में पहुंचे. सादे कागज पर विधायकों ने हस्ताक्षर किया है. कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. शायद कल ED की पूछताछ में शामिल हों?
झारखंड में कल्पना सोरेन जी के नाम पर सहमति विधायक दल की बैठक में नहीं बन पाई । सीता सोरेन जी व बसंत सोरेन जी विरोध में उतरे । कुल 35 विधायक ही बैठक में पहुँचे । सादे काग़ज़ पर विधायकों ने हस्ताक्षर किया । कल मुख्यमंत्री हेमंत जी का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है ।…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2024
08:21:59 AM
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिल्ली से रांची भागने में मदद करने का आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे का बयान तब आया जब जांच एजेंसी के अधिकारी लगभग 30 घंटे तक सोरेन का पता लगाने में विफल रहे.
जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को दिल्ली से रॉंची भगाने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सहयोग किया ,यह सहयोग वाराणसी तक था,वाराणसी से रॉंची मंत्री मिथलेश ठाकुर जी ले गए । चोर चोर मौसेरे भाई
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2024
08:19:30 AM
आज ईडी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. आशंका है कि ईडी उन्हें कथित जमीन घोटाले में धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर सकती है. वहीं संभावना ये भी है कि अगर सोरेन गिरफ्तार होते हैं तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की सीएम बन सकती हैं.
08:16:53 AM
ईडी ने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर करीब 13 घंटे तक डेरा डाला. इस दौरान ईडी ने उनके घर से 36 लाख रुपये और BMW कार जब्त की है. बताया गया है कि कुछ दस्तावेज भी ईडी ने अपने कब्जे में लिए हैं.