Parliament Monsoon Session: भारतीय संसद में इस समय ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. यह बहस सोमवार को लोकसभा में शुरू हुई और मंगलवार को राज्यसभा में जारी रही. आज इस सत्र का आठवां दिन है. आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेता राज्यसभा में बोलेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी संसद में अंतिम भाषण देने की उम्मीद है.
संसद आतंकवाद के प्रति भारत के कड़े सैन्य जवाब पर चर्चा कर रही है और सरकारी नेता इस दौरान सशस्त्र बलों के लिए एकजुटता और समर्थन का आग्रह कर रहे हैं.
08:30:58 PM
राज्यसभा गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब सबसे आखिरी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया. उनके भाषण की समाप्ति के साथ ही आज की कार्यवाही के समापन का ऐलान कर दिया.
08:28:31 PM
शाह ने कहा कि पोटा का कानून लाने का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किय. ये विरोध किसको बचाने के लिए किया था. अटल जी और भाजपा का संकल्प मजबूत था और पोटा कानून संयुक्त सेशन में पारित कर दिया गया. लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि हम पहली ही कैबिनेट में पोटा का कानून रद्द कर देंगे और इन्होंने पहली ही कैबिनेट में पोटा का कानून रद्द भी कर दिया. कांग्रेस टेररिज्म का पोषण करने वाली पार्टी है. जबकि नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद और घुसपैठ को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
08:04:42 PM
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआईए और ईडी ने हुर्रियत के इकोसिस्टम को समाप्त किया. उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों को बंद करने का किया गया. उनके इकोसिस्टम को बंद किया गया.
07:26:16 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के बीच कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हिम्मत दिखाएं और और संसद में आएं.
.@narendramodi जी,
— Congress (@INCIndia) July 30, 2025
हिम्मत दिखाइए, सदन में आइए
07:22:48 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों ने देश का सम्मान बढ़ाया है. उन सभी को हम हृदयपूर्वक बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहता हूं. मैं पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी बहुत बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने देश की 140 करोड़ जनता की जो इच्छा थी उसके अनुरूप सटीक जवाब देने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई.
07:10:28 PM
अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में स्पीच दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुलेमान लश्कर ए तैयबा का आतंकी था, जिसकी रायफल से पहलगाम में गोलियां निकली थीं.
06:45:02 PM
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने देश चाहता था कि घर में घुसकर मारे. पीएम मोदी ने वही किया.
06:03:57 PM
लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 तक स्थगित कर दी गई है.
05:17:20 PM
लोकसभा की कार्यवाही 5:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. वहीं राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है.
03:57:39 PM
पहलगाम हमले के बाद, पीएम मोदी ने मधुबनी, बिहार से कहा था कि तुमको कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. और हम सबको मालूम है कि 13 दिनों के अंदर ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से आतंकवादियों को जवाब दिया गया। हम 300 किमी अंदर गए और आतंक के 9 ठिकानों को तबाह किया. 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला ले लिया.
03:28:44 PM
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2005 के दिल्ली सीरियल बम विस्फोटों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले, 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम विस्फोटों में कोई कार्रवाई नहीं की .मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और व्यापार और पर्यटन जारी रहा.
02:45:07 PM
राज्यसभा सांसद मनोज झां ने कहा कि अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप में हमें चाचा चौधरी के सारे निगेटिव गुण दिखते हैं. उनको चौधराहट सवार हो गई है. उन्होंने भारत-पाक वॉर रोकने के दावे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. खड़गे साहब की बात अखबार में छपने के पहले ही 30 वीं बार बोल दिया. इसका प्रतिकार होना चाहिए. सूत्रों के हवाले नहीं होना चाहिए.
01:06:26 PM
राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 22 अप्रैल से 16 जून तक राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक भी फोन कॉल नहीं हुआ. राहुल गांधी ने कल लोकसभा में कहा था कि पीएम मोदी बोलें कि ट्रंप सीजफायर का झूठा दावा कर रहे हैं.
12:26:45 PM
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर बोलते हुुए एस जयशंकर ने का नेहरु की सिंधु जल संधि के बदले भारत को मिला पाकिस्तान से आतंकवाद और विश्वासघात मिला.
12:12:25 PM
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है.
12:05:05 PM
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा-
#WATCH भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...मुझे ट्रंप की बात का कुछ पता नहीं है। मुझे अपने प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि किसी भी विदेश के नेता ने फोन नहीं किया। वहां के उपराष्ट्रपति का फोन आया था लेकिन 1 घंटा नहीं उठा पाए... मैं उसी बात को अटल मानता हूं। मैं… https://t.co/6ID1RWk0St pic.twitter.com/UIs3mV1POP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:23:44 AM
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "SIR कोई पहली बार नहीं हो रहा है। ये 2003 में भी हुआ है... बहुत बार हुआ है। चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है। चुनाव आयोग इसका निर्णय करता है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। किसी कोई दिक्कत है तो वे चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते… pic.twitter.com/a3dAfSHCRz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:22:58 AM
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... लगातार यह बात कही जाती है कि सभी आतंकी पाकिस्तान से आते हैं। पाकिस्तान के पीछे चीन खड़ा है। क्या जब भी भारत पर आक्रमण होगा तो हमें इन्हीं परिस्थितियों से गुज़रना पड़ेगा? ये बड़े सवाल हैं जिनका जवाब सरकार को देना… pic.twitter.com/h1EBq0Slvs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:22:15 AM
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है... लगता है कि इन दोनों में से कोई एक सच नहीं बोल रहा है... हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट रूप से बताएं कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति… pic.twitter.com/eodaw4chyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:21:35 AM
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा-
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "SIR एक जरूरी कार्रवाई है। यह हर सरकार करती है। कांग्रेस ने भी अपने समय पर यह कार्रवाई की है... यह काम जो सरकार कर रही है, वह एक संवैधानिक काम है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
उन्होंने आगे कहा, "पारदर्शिता के लिए ही सरकार यह काम कर रही है।" pic.twitter.com/ZXFIt1Ljjq
11:21:01 AM
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक 30 बार हो जाएगा... इनमें ये बोलने की हिम्मत नहीं है कि वे झूठ बोल रहा है। दाल में कुछ काला है। हमारी नीति रही है कि किसी तीसरे को हमारे बीच बोलने का हक नहीं है। आज भी हम नहीं मान… https://t.co/6ID1RWk0St pic.twitter.com/zoXLrCsfpL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:20:24 AM
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "कल हमने साफ़-साफ़ पूछा था कि ट्रंप ने झूठ बोला या नहीं? प्रधानमंत्री मोदी अप्रत्यक्ष रूप से इस मुद्दे पर आ गए... सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।" pic.twitter.com/iKB39ayXjA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:19:34 AM
#WATCH दिल्ली: बिहार में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/nZbTXjHJl8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:18:41 AM
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मैं शून्यकाल में वायनाड का मुद्दा उठाने का अनुरोध करती हूं। एक साल बीत गया है, लेकिन उस त्रासदी से पीड़ित लोग आज भी वायनाड में संघर्ष कर रहे हैं... केंद्र सरकार द्वारा जो धनराशि भेजी गई थी, वह अभूतपूर्व है... मुझे बहुत… https://t.co/E0Ptwl1CBa pic.twitter.com/UxuQc7rph7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
11:17:23 AM
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
10:36:17 AM
#WATCH दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा, हिबी ईडन, केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस सांसदों ने तस्करी और धर्म परिवर्तन के आरोप में छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/oF8IXBDMNW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
10:24:12 AM
AAP सांसद संजय सिंह ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया.
AAP सांसद संजय सिंह ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया। pic.twitter.com/QJb74mCTIZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
10:23:28 AM
प्रधानमंत्री मोदी के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा-
#WATCH मुंबई: प्रधानमंत्री मोदी के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "... संसद में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साफ़ कहा कि भारत युद्ध रोकने के लिए किसी दूसरे देश के दबाव में नहीं आया। हमारा मकसद पूरा था इसलिए हमने इसे रोका। राहुल गांधी और क्या… pic.twitter.com/PsIofLefpx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
09:44:47 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा-
#WATCH दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे हमारे देश के नेतृत्व ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटने टेक दिए हैं। उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि वे कह सकें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं...… pic.twitter.com/k2dyh0MWjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
09:44:02 AM
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री के रूप में सामने आए। देश को एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री की ज़रूरत है जो राहुल गांधी का सामना कर सके... प्रधानमंत्री मोदी ने ये नहीं कहा… pic.twitter.com/xYFIwsvASE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
09:43:30 AM
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, "... प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक-एक चीज का खुलासा किया था... प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत स्पष्ट कहा था कि दुनिया के किसी नेता ने भारत-पाकिस्तान के मामले में हस्तक्षेप नहीं… pic.twitter.com/Tgekn4MXwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
09:42:42 AM
संसद का मानसून सत्र | कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने "दिल्ली में चल रहे बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान" के मामले पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया pic.twitter.com/CGgZk6AjOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
09:41:28 AM
संसद का मानसून सत्र बुधवार को सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में फिर से शुरू होगा. आज उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी रहेगी.
09:41:17 AM
सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू करने वाले हैं. इसके बाद जेपी नड्डा लगभग 3 बजे बोलेंगे.
09:41:07 AM
सरकारी सूत्र के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और सदन के नेता जेपी नड्डा बुधवार को राज्यसभा को संबोधित करेंगे, क्योंकि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में समापन भाषण दे सकते हैं.