menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शाह के दमदार भाषण के साथ समाप्त, राज्यसभा गुरुवार तक स्थगित

Parliament Monsoon Session: भारतीय संसद में इस समय ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. यह बहस सोमवार को लोकसभा में शुरू हुई और मंगलवार को राज्यसभा में जारी रही. आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेता राज्यसभा में बोलेंगे.

​​​​​​​Parliament Monsoon Session

Parliament Monsoon Session: भारतीय संसद में इस समय ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. यह बहस सोमवार को लोकसभा में शुरू हुई और मंगलवार को राज्यसभा में जारी रही. आज इस सत्र का आठवां दिन है. आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेता राज्यसभा में बोलेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी संसद में अंतिम भाषण देने की उम्मीद है.

संसद आतंकवाद के प्रति भारत के कड़े सैन्य जवाब पर चर्चा कर रही है और सरकारी नेता इस दौरान सशस्त्र बलों के लिए एकजुटता और समर्थन का आग्रह कर रहे हैं.

 

08:30:58 PM

राज्यसभा गुरुवार तक स्थगित

राज्यसभा गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब सबसे आखिरी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया. उनके भाषण की समाप्ति के साथ ही आज की कार्यवाही के समापन का ऐलान कर दिया.

08:28:31 PM

पोटा का कानून रद्द करने पर शाह ने कांग्रेस को घेरा

शाह ने कहा कि पोटा का कानून लाने का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किय. ये विरोध किसको बचाने के लिए किया था. अटल जी और भाजपा का संकल्प मजबूत था और पोटा कानून संयुक्त सेशन में पारित कर दिया गया. लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि हम पहली ही कैबिनेट में पोटा का कानून रद्द कर देंगे और इन्होंने पहली ही कैबिनेट में पोटा का कानून रद्द भी कर दिया. कांग्रेस टेररिज्म का पोषण करने वाली पार्टी है. जबकि नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद और घुसपैठ को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

08:04:42 PM

हुर्रियत के इकोसिस्टम को समाप्त किया-गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआईए और ईडी ने हुर्रियत के इकोसिस्टम को समाप्त किया. उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों को बंद करने का किया गया. उनके इकोसिस्टम को बंद किया गया.

07:26:16 PM

पीएम मोदी हिम्मत दिखाएँ और संसद आएं: कांग्रेस ने X पर किया पोस्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के बीच कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हिम्मत दिखाएं और और संसद में आएं.

07:22:48 PM

'ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों ने बढ़ाया देश का सम्मान'-

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा  'ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों ने देश का सम्मान बढ़ाया है. उन सभी को हम हृदयपूर्वक बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहता हूं. मैं पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी बहुत बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने देश की 140 करोड़ जनता की जो इच्छा थी उसके अनुरूप सटीक जवाब देने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई.

07:10:28 PM

अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में दे रहे हैं स्पीच

अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में स्पीच दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुलेमान लश्कर ए तैयबा का आतंकी था, जिसकी रायफल से पहलगाम में गोलियां निकली थीं.

06:45:02 PM

देश चाहता था घर में घुसकर मारे-उपेंद्र कुशवाहा

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने देश चाहता था कि घर में घुसकर मारे. पीएम मोदी ने वही किया. 

06:03:57 PM

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 तक स्थगित कर दी गई है.

05:17:20 PM

लोकसभा की कार्यवाही 5:30 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 5:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. वहीं राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है.

03:57:39 PM

'22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला ले लिया'- नड्डा

पहलगाम हमले के बाद, पीएम मोदी ने मधुबनी, बिहार से कहा था कि तुमको कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. और हम सबको मालूम है कि 13 दिनों के अंदर ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से आतंकवादियों को जवाब दिया गया। हम 300 किमी अंदर गए और आतंक के 9 ठिकानों को तबाह किया.  22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला ले लिया.

03:28:44 PM

UPA सरकार पर नड्डा का हमला-नड्डा

ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2005 के दिल्ली सीरियल बम विस्फोटों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले, 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम विस्फोटों में कोई कार्रवाई नहीं की .मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और व्यापार और पर्यटन जारी रहा.

02:45:07 PM

ट्रंप पर चौधराहट सवार हो गई है-मनोज झां

राज्यसभा सांसद मनोज झां ने कहा कि अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप में हमें चाचा चौधरी के सारे निगेटिव गुण दिखते हैं. उनको चौधराहट सवार हो गई है. उन्होंने भारत-पाक वॉर रोकने के दावे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. खड़गे साहब की बात अखबार में छपने के पहले ही 30 वीं बार बोल दिया. इसका प्रतिकार होना चाहिए. सूत्रों के हवाले नहीं होना चाहिए.

01:06:26 PM

 22 अप्रैल से 16 जून तक ट्रंप-PM मोदी की नहीं हुई बात-एस जयशंकर

राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 22 अप्रैल से 16 जून तक राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक भी फोन कॉल नहीं हुआ. राहुल गांधी ने कल लोकसभा में कहा था कि पीएम मोदी बोलें कि ट्रंप सीजफायर का झूठा दावा कर रहे हैं.

12:26:45 PM

सिंधु जल संधि के बदले भारत को मिला आतंकवाद और विश्वासघात-एस जयशंकर

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर बोलते हुुए एस जयशंकर ने का नेहरु की सिंधु जल संधि के बदले भारत को मिला पाकिस्तान से आतंकवाद और विश्वासघात मिला.

12:12:25 PM

​​​​​​​Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है.

12:05:05 PM

मुझे ट्रंप की बात का कुछ पता नहीं है- रवि किशन

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा-

11:23:44 AM

SIR कोई पहली बार नहीं हो रहा है- प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- 

11:22:58 AM

लगातार यह बात कही जाती है कि सभी आतंकी पाकिस्तान से आते हैं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- 

11:22:15 AM

ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है- गौरव गोगोई

11:21:35 AM

SIR एक जरूरी कार्रवाई है- कंगना रनौत

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा-

11:21:01 AM

मैंने कल ही कहा था कि मेरा भाषण समाप्त होने तक 30 बार हो जाएगा- मल्लिकार्जुन खरगे

11:20:24 AM

कल हमने साफ़-साफ़ पूछा था कि ट्रंप ने झूठ बोला या नहीं- .सी. वेणुगोपाल

11:19:34 AM

बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष ने संसद में किया प्रदर्शन

11:18:41 AM

मैं शून्यकाल में वायनाड का मुद्दा उठाने का अनुरोध करती हूं- प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-

11:17:23 AM

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

10:36:17 AM

प्रियंका गांधी वाड्रा, हिबी ईडन, केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन

10:24:12 AM

संजय सिंह दिया स्थगन नोटिस

AAP सांसद संजय सिंह ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया.

10:23:28 AM

भारत युद्ध रोकने के लिए किसी दूसरे देश के दबाव में नहीं आया- राम कदम

प्रधानमंत्री मोदी के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा-

 

09:44:47 AM

देश के नेतृत्व ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटने टेक दिए- राम गोपाल यादव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा-

09:44:02 AM

प्रधानमंत्री मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में सामने आए- इमरान मसूद

09:43:30 AM

पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक-एक चीज का खुलासा किया- प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा-

09:42:42 AM

लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

09:41:28 AM

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से होगी शुरू

संसद का मानसून सत्र बुधवार को सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में फिर से शुरू होगा. आज उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी रहेगी.

09:41:17 AM

दोपहर 1 बजे जयशंकर तो 3 बजे  नड्डा करेंगे बात

सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू करने वाले हैं. इसके बाद जेपी नड्डा लगभग 3 बजे बोलेंगे.

09:41:07 AM

विदेश मंत्री जयशंकर और सदन के नेता जेपी नड्डा आज राज्यसभा को करेंगे संबोधित

सरकारी सूत्र के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और सदन के नेता जेपी नड्डा बुधवार को राज्यसभा को संबोधित करेंगे, क्योंकि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में समापन भाषण दे सकते हैं.


Icon News Hub