71st National Film Awards Live: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हो रहा है. आज शाम 4 बजे से दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी. ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए गए. शाहरुख खान से लेकर विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी तक कई कलाकारों को इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया. वहीं मलयालम एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया. यहां देखिए लाइव अवॉर्ड सेरेमनी...
05:54:20 PM
शिल्पा राव को हिंदी फिल्म ‘जवान’ के लोकप्रिय गीत 'चलेया' के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
शिल्पा राव को हिंदी फिल्म ‘जवान’ के लोकप्रिय गीत 'चलेया' के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला @nfdcindia @AshwiniVaishnaw @DrLMurugan @PIB_India @rashtrapatibhvn @PIBHindi @MIB_Hindi #NationalFilmAwards #NFA2023 #ShilpaRao #71stNationalFilmAwards… pic.twitter.com/yvTcVrI40E
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 23, 2025
05:46:53 PM
दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को आज नई दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मलयालम सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया@nfdcindia @AshwiniVaishnaw @DrLMurugan @PIB_India @rashtrapatibhvn @PIBHindi @MIB_Hindi#NationalFilmAwards #NFA2023… pic.twitter.com/NjY4oWTlDK
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 23, 2025
05:38:19 PM
विक्रांत मैसी को 12 फे़ल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अवार्ड दिया.
05:35:25 PM
‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला. ये उनका पहला नेशनल अवार्ड है.
फ़िल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर केटेगरी में शाहरुख खान को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया; दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया @nfdcindia @AshwiniVaishnaw @DrLMurugan @PIB_India @rashtrapatibhvn @PIBHindi… pic.twitter.com/lbYCpaJYPn
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 23, 2025
05:29:55 PM
कटहल' को सर्वश्रेष्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा को रजत कमल सम्मान से सम्मानित किया गया.
'कटहल' को मिला सर्वश्रेष्ट हिंदी फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा को रजत कमल सम्मान से सम्मानित किया @nfdcindia @AshwiniVaishnaw @DrLMurugan @PIB_India @rashtrapatibhvn @PIBHindi @MIB_Hindi #NationalFilmAwards #NFA2023 pic.twitter.com/b0AfrVsicK
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 23, 2025
05:17:27 PM
71वें नेशनल अवार्ड में डॉक्यूमेंट्री God, Vulture and Human को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
05:06:04 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में हिंदी फ़िल्म 'फ्लॉवरिंग मैन' को सर्वश्रेष्ठ नॉन-फ़ीचर फ़िल्म के सम्मान से नवाज़ा.
04:51:30 PM
डॉ. राजेश चंदवानी को उनकी डॉक्यूमेंट्री 'ईश्वर, गिद्ध और मानव' के लिए रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में डॉ. राजेश चंदवानी को उनकी डॉक्यूमेंट्री 'ईश्वर, गिद्ध और मानव' को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 23, 2025
Live: https://t.co/x3mKfCBEvF@nfdcindia @AshwiniVaishnaw… pic.twitter.com/uRj7RWEDEP
04:48:21 PM
निर्देशक संजीव पाराशर को अंग्रेजी फिल्म लेंटिना एओ के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवनी ऐतिहासिक पुनर्निर्माण संकलन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
#Watch | Director Sanjeev Parashar is honoured with the National Film Award for Best Biographical Historical Reconstruction Compilation for the English film Lentina Ao.@nfdcindia @rashtrapatibhvn @AshwiniVaishnaw@DrLMurugan @PIB_India @MIB_India #71NationalFilmAwards… pic.twitter.com/elYd9P2v37
— DD News (@DDNewslive) September 23, 2025
04:25:18 PM
इसी लिस्ट में विक्रांत मैसी को '12th फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. दोनों कलाकार अवॉर्ड शेयर कर रहे हैं. विक्रांत का किरदार एक आईएएस एस्पिरेंट के संघर्ष की सच्ची कहानी पर आधारित है. निर्देशक विद्या विनोद चोपड़ा की यह फिल्म बेस्ट फीचर फिल्म भी बनी. विक्रांत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यह मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट है. असली हीरोज को समर्पित.'
04:13:26 PM
शाहरुख खान को 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. यह उनकी करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. तीन दशकों से सिनेमा पर राज करने वाले किंग खान को अब तक कई अवॉर्ड्स मिले, लेकिन नेशनल अवॉर्ड पहली बार. फिल्म 'जवान' में उन्होंने एक साधारण आदमी के बहादुरी भरे सफर को बखूबी निभाया, जो सामाजिक मुद्दों को छूती है. शाहरुख ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे लिए एक सपने जैसा है. मैं हमेशा सिनेमा के माध्यम से कहानियां बुनता रहा हूं और यह सम्मान पूरे टीम को समर्पित है.'
06:13:36 PM
71st National Film Awards Live: भारतीय सिनेमा की दुनिया में आज एक ऐतिहासिक पल है. आज शाम 4 बजे से दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी. ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए गए. शाहरुख खान से लेकर विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी तक कई कलाकारों को इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया. वहीं मलयालम एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया.
Ceremony of the 71st #NationalFilmAwards @MIB_India @PIB_India @nfdcindia #71stNationalFilmAwards
— DD News (@DDNewslive) September 23, 2025
https://t.co/dT6pWKHFak