menu-icon
India Daily

LIVE 71st National Film Awards Live Update: शाहरुख-रानी को मिला बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, मोहनलाल को मिला प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के

भारतीय सिनेमा की दुनिया में आज एक ऐतिहासिक पल है. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का भव्य समारोह राष्ट्रपति भवन में हो रहा है, जहां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पहली बार बेस्ट एक्टर का सम्मान मिल रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी. यह समारोह 2023 की फिल्मों के लिए है, जो अगस्त में घोषित हुए थे, लेकिन आज वितरण हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
71st National Film Awards
Courtesy: social media

71st National Film Awards Live: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हो रहा है. आज शाम 4 बजे से दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी. ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए गए. शाहरुख खान से लेकर विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी तक कई कलाकारों को इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया. वहीं मलयालम एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया. यहां देखिए लाइव अवॉर्ड सेरेमनी...

05:54:20 PM

71st National Film Awards Live: शिल्पा राव को सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका का अवार्ड

शिल्पा राव को हिंदी फिल्म ‘जवान’ के लोकप्रिय गीत 'चलेया' के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

 

05:46:53 PM

71st National Film Awards Live: मोहनलाल को मिला प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार

दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को आज नई दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया.

 

05:38:19 PM

71st National Film Awards Live:12 फे़ल के लिए विक्रांत मैसी को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार

 विक्रांत मैसी को 12 फे़ल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने उन्हें अवार्ड दिया.

05:35:25 PM

71st National Film Awards Live: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार

 ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला. ये उनका पहला नेशनल अवार्ड है.

05:29:55 PM

71st National Film Awards Live: 'कटहल' को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार

कटहल' को सर्वश्रेष्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा को रजत कमल सम्मान से सम्मानित किया गया.

05:17:27 PM

71st National Film Awards Live: God, Vulture and Human को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए रजत कमल पुरस्कार

71वें नेशनल अवार्ड में डॉक्यूमेंट्री God, Vulture and Human को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

05:06:04 PM

71st National Film Awards Live: 'फ्लॉवरिंग मैन' को मिला सर्वश्रेष्ठ नॉन-फ़ीचर फ़िल्म अवार्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में हिंदी फ़िल्म 'फ्लॉवरिंग मैन' को सर्वश्रेष्ठ नॉन-फ़ीचर फ़िल्म के सम्मान से नवाज़ा.

04:51:30 PM

71st National Film Awards Live: डॉ. राजेश चंदवानी रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित

डॉ. राजेश चंदवानी को उनकी डॉक्यूमेंट्री 'ईश्वर, गिद्ध और मानव' के लिए रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

04:48:21 PM

निर्देशक संजीव पाराशर हुए सम्मानित

निर्देशक संजीव पाराशर को अंग्रेजी फिल्म लेंटिना एओ के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवनी ऐतिहासिक पुनर्निर्माण संकलन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


 

04:25:18 PM

विक्रांत मैसी को '12th फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

इसी लिस्ट में विक्रांत मैसी को '12th फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. दोनों कलाकार अवॉर्ड शेयर कर रहे हैं. विक्रांत का किरदार एक आईएएस एस्पिरेंट के संघर्ष की सच्ची कहानी पर आधारित है. निर्देशक विद्या विनोद चोपड़ा की यह फिल्म बेस्ट फीचर फिल्म भी बनी. विक्रांत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यह मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट है. असली हीरोज को समर्पित.'

 

04:13:26 PM

'जवान' फिल्म के लिए शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

शाहरुख खान को 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. यह उनकी करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. तीन दशकों से सिनेमा पर राज करने वाले किंग खान को अब तक कई अवॉर्ड्स मिले, लेकिन नेशनल अवॉर्ड पहली बार. फिल्म 'जवान' में उन्होंने एक साधारण आदमी के बहादुरी भरे सफर को बखूबी निभाया, जो सामाजिक मुद्दों को छूती है. शाहरुख ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे लिए एक सपने जैसा है. मैं हमेशा सिनेमा के माध्यम से कहानियां बुनता रहा हूं और यह सम्मान पूरे टीम को समर्पित है.'

06:13:36 PM

71st National Film Awards Live: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हो रहा है.

71st National Film Awards Live: भारतीय सिनेमा की दुनिया में आज एक ऐतिहासिक पल है. आज शाम 4 बजे से दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी. ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए गए. शाहरुख खान से लेकर विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी तक कई कलाकारों को इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया. वहीं मलयालम एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया.