menu-icon
India Daily

लियोनल मेसी के दौरे से सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक पर पड़ेगा असर, पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

लियोनल मेसी की दिल्ली यात्रा के चलते सोमवार को मध्य दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध रहेंगे. अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास सुरक्षा कड़ी रहेगी और लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Lionel Messi Visit to Central Delhi India daily
Courtesy: Pinterest and @ians_india x account

नई दिल्ली: इंटरनेशनल फुटबॉलर लियोनल मेसी के दौरे को देखते हुए सोमवार को सेंट्रल दिल्ली के कुछ हिस्सों में, खासकर अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर, ट्रैफिक प्रभावित रहने की उम्मीद है. हजारों फुटबॉल प्रेमी इस सॉकर खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम आ सकते हैं. 

मेसी अपने भारत दौरे के तहत आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच स्टेडियम जाएंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्रतिबंधों और डायवर्जन के बारे में लोगों को सूचित करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार, बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू रहेंगे. 

क्या है जारी हुई एडवाइजरी?

दरियागंज से बीएसजेड मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारी वाहनों को अनुमति नहीं होगी. एडवाइजरी में कहा गया है, 'यात्रियों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच राजघाट से दिल्ली गेट और कमला मार्केट गोलचक्कर तक जेएलएन मार्ग के हिस्सों यानी दोनों कैरिजवे, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, और दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) तक बीएसजेड मार्ग (दोनों कैरिजवे) से बचना चाहिए.'

एडवाइजरी में लिखा है, 'यात्री दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच राजघाट से दिल्ली गेट और कमला मार्केट गोलचक्कर तक JLN मार्ग के हिस्सों (दोनों कैरिजवे), तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, और दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक (ITO) तक BSZ मार्ग के दोनों कैरिजवे पर जाने से बचें.'

कैसे होगी स्टेडियम में एंट्री?

स्टेडियम में एंट्री दक्षिणी तरफ BSZ मार्ग से गेट नंबर 1 से 8 तक, पूर्वी तरफ अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास JLN मार्ग से गेट नंबर 10 से 15 तक, और पश्चिमी तरफ पेट्रोल पंप के पास BSZ मार्ग से गेट नंबर 16 से 18 तक होगी. दर्शकों के लिए माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर फ्री पार्किंग उपलब्ध होगी.

किन गाड़ियों के लिए है पार्किंग सुविधा?

स्टेडियम के पास पार्किंग सिर्फ लेबल वाली गाड़ियों के लिए है. विजिटर्स को गाड़ी नंबर और कॉन्टैक्ट डिटेल्स के साथ पार्किंग लेबल साफ-साफ दिखाना होगा. ऐसे गाड़ियों की पार्किंग में एंट्री सिर्फ शाहिदी पार्क के पास BSZ मार्ग पर विक्रम नगर कट से होगी. 

गाड़ियों के पार्किंग को लेकर क्या आई चेतावनी?

BSZ मार्ग, JLN मार्ग, या राजघाट और IP फ्लाईओवर के बीच रिंग रोड पर कोई पार्किंग नहीं होगी. सभी गैर-कानूनी तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को टो किया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में गेट नंबर-2 के पास BSZ मार्ग और राजघाट चौक पर ऐप-बेस्ड टैक्सी पिक एंड ड्रॉप पॉइंट होंगे.

फुटबॉल सेलिब्रिटी के दौरे के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए स्टेडियम के अंदर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.