menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Live: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा अव्वल, यूपी रहा फिसड्डी  

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वायनाड, मथुरा और तिरुवनंतपुरम पर सबकी निगाहें टिकी हैं. राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी के भाग्य पर आज मुहर लगेगी. पढ़ें चुनाव के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

auth-image
Gyanendra Tiwari

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ सज चुके हैं. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. केरल की 20 लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 6, बिहार और असम की 5 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग है. छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहीं त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की 1-1 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी, जिसमें 102 लोकसभा सीटों पर वोट पड़े थे. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. पूर्णिया में पप्पू यादव, वायनाड में राहुल गांधी, मथुरा में हेमा मालिनी, केरल के तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर की लोकसभा सीट पर वोटिंग आज ही हो रही है. पढ़ें चुनाव के पल-पल की अपडेट, इंडिया डेली लाइव पर. 

08:51:45 PM

दूसरे चरण में कहां कितने फीसदी हुई मतदान?

राज्य का नाम

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत    

शाम तक हुआ मतदान   

असम

9.15

27.43

46.31

60.32

70.66

70.68

बिहार

9.65

21.68

33.80

44.24

53.03

54.17

छत्तीसगढ़

15.42

35.47

53.09

63.92

72.13

72.51

जम्मू् कश्मीर

10.39

26.61

42.88

57.76

67.22

67.22

कर्नाटक

9.21

22.34

38.23

50.93

63.90

64.51

केरल

11.9

25.61

39.26

51.64

63.97

65.04

मध्य प्रदेश

13.82

28.15

38.96

46.50

54.58

55.32

महाराष्ट्र

7.45

18.83

31.77

43.01

53.51

53.71

मणिपुर

14.8

33.22

54.26

68.48

76.06

77.18

राजस्थान

11.77

26.84

40.39

50.27

59.19

59.97

त्रिपुरा

16.65

36.42

54.47

68.92

76.23

77.97

यूपी

11.67

24.31

35.73

44.13

52.64

53.12

पश्चिम बंगाल

15.68

31.25

47.29

60.60

71.84

71.84

07:47:05 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली में PM को रोड शो

06:29:23 PM

शाम 5 बजे किस राज्य में कितनी वोटिंग?

राज्य का नाम

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत    

असम

9.15

27.43

46.31

60.32

70.66

बिहार

9.65

21.68

33.80

44.24

53.03

छत्तीसगढ़

15.42

35.47

53.09

63.92

72.13

जम्मू् कश्मीर

10.39

26.61

42.88

57.76

67.22

कर्नाटक

9.21

22.34

38.23

50.93

63.90

केरल

11.9

25.61

39.26

51.64

63.97

मध्य प्रदेश

13.82

28.15

38.96

46.50

54.58

महाराष्ट्र

7.45

18.83

31.77

43.01

53.51

मणिपुर

14.8

33.22

54.26

68.48

76.06

राजस्थान

11.77

26.84

40.39

50.27

59.19

त्रिपुरा

16.65

36.42

54.47

68.92

76.23

यूपी

11.67

24.31

35.73

44.13

52.64

पश्चिम बंगाल

15.68

31.25

47.29

60.60

71.84

05:25:19 PM

जमीन पर काम नहीं किया है तो वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे- आकाश आनंद

05:06:27 PM

क्या अपने नेताओं का बयान नहीं सुन रहे PM-राजद नेता मीसा भारती

05:05:07 PM

ज्योतिरदित्य सिंधिया के बेटे ने लोगों के साथ किया डांस

04:30:11 PM

INDI गठबंधन की योजना संविधान की भावना के विरुद्ध - PM मोदी

04:28:36 PM

मैंने सुना है कि भाई और बहन अयोध्या जाना चाहते हैं- योगी आदित्यनाथ

04:27:55 PM

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी बोले- मतदान करना आपका हक

04:23:11 PM

इंफाल में मतदान केंद्रों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

03:48:05 PM

दोपहर 3 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?

राज्य का नाम

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

असम

9.15

27.43

46.31

60.32

बिहार

9.65

21.68

33.80

44.24

छत्तीसगढ़

15.42

35.47

53.09

63.92

जम्मू् कश्मीर

10.39

26.61

42.88

57.76

कर्नाटक

9.21

22.34

38.23

50.93

केरल

11.9

25.61

39.26

51.64

मध्य प्रदेश

13.82

28.15

38.96

46.50

महाराष्ट्र

7.45

18.83

31.77

43.01

मणिपुर

14.8

33.22

54.26

68.48

राजस्थान

11.77

26.84

40.39

50.27

त्रिपुरा

16.65

36.42

54.47

68.92

यूपी

11.67

24.31

35.73

44.13

पश्चिम बंगाल

15.68

31.25

47.29

60.60

03:43:17 PM

बिहार में 1 बजे तक कितना मतदान हुआ?

  1. पूर्णिया में 36.59 प्रतिशत हुआ मतदान
  2. भागलपुर में 30.29 प्रतिशत हुआ मतदान
  3. कटिहार में 35.37 प्रतिशत हुआ मतदान
  4. बांका में 32.32 प्रतिशत हुआ मतदान
  5. किशनगंज में 34.65 प्रतिशत हुआ मतदान

03:33:41 PM

बेंगलुरु में भिड़े BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता

बेंगलुरु से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अनेकल में मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

03:14:18 PM

BJP के खिलाफ सभी जीत रहे हैं- डिंपल यादव

02:48:00 PM

ढोल के साथ वोट डालने पहुंच गया दूल्हा

02:47:12 PM

कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

01:53:38 PM

आजेडी कांग्रेस गठबंधन पर मोदी का हमला

01:52:55 PM

खजुराहो में वोट डालने पहुंचे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री

01:34:29 PM

बिहार में बोले पीएम मोदी

01:28:19 PM

पालतू लंगूर को लेकर वोट डालने पहुंचा मतदाता

12:22:02 PM

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तिरुवनंतपुरम में डाला वोट

12:18:41 PM

बंगाल में क्या बोले पीएम मोदी?

12:16:47 PM

देवेगोड़ा का दावा- 14 की 14 सीटें जीतेंगी BJP-JDS

11:44:45 AM

नॉर्थ मालदा में पीएम मोदी की रैली- TMC पर साधा निशाना

11:31:59 AM

शशि थरूर का कॉन्फिडेंस

11:31:18 AM

सिद्धारमैया ने डाला वोट

11:11:43 AM

वी के सिंह ने गाजियाबाद में डाला वोट

10:06:58 AM

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में भड़की हिंसा

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट मतदान केंद्र पर हिंसा भड़की है. बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. मतदान केंद्र के पास टीएमसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. वे पक्षपात के आरोप लगा रहे हैं.

09:46:44 AM

हेमा मालिनी ने वोटिंग पर्सेंटेज पर क्या कहा?

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा. हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें.'
 

09:38:32 AM

बेंगलुरु में तेजस्वी सूर्या ने किया वोट

बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु दक्षिण के मतदान केंद्र पर मतदान किया है.
 

09:37:36 AM

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने किया मतदान

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने मतदान किया है. यह बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है.

09:35:40 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने किया वोट, लोगों से की खास अपील

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार नेहा शर्मा ने भी वोट किया है. उन्होंने कहा, ' सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी.'  नेहा शर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी हैं. उन्होंने भागलपुर में वोट किया है.

09:32:06 AM

अशोक गहलोत ने परिवार के साथ डाला वोट

अशोक गहलोत ने अपने परिवार के साथ डाला वोट.
 

09:15:01 AM

नैतिक रूप से लड़ाई हार गए हैं अशोक गहलोत, गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया दावा

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा,  'अशोक गहलोत के OSD ने जो बयान दिया था उससे मुझे लगता है इस तरह के बयान देने का उनका अधिकार खत्म हो गया है. नैतिक रूप से वे ये लड़ाई हार चुके हैं.'
 

09:13:21 AM

तिरुवनंतपुरम में सीवी आनंद बोस ने किया वोट

केरल के तिरिवनंतपुरम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने वट्टियूरकावु लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया.
 

09:12:24 AM

मतदान से पहले भक्ति में डूबे तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले अपने आवास पर पूजा की. उन्होंने दूसरे चरण के मतदान से पहले भजन-पूजन किया.
 

09:10:56 AM

बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने डाला वोट

बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की.
 

09:09:17 AM

मणिपुर में एक्टर यार्शोंगम ने डाला वोट, वोटरों को जमकर हंसाया

मणिपुर में चर्चित हास्य अभिनेता यार्शोंगम ने मतदान करने से पहले कतार में खड़े लोगों का मनोरंजन किया. उन्होंने लोगों को जमकर हंसाया. देखें वीडियो
 

07:23:19 AM

घर मत बैठो, वोट करो, सुधा मूर्ति ने की लोगों से अपील

लेखिका, मोटिवेशनल स्पीकर और इंफोसिस की को-फाउंडर सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में वोट डाला है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर पर मत बैठिए. ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट कीजिए. मैंने अक्सर देखा है कि शहरी लोग, ग्रामीण वोटरों की तुलना में कम वोट करते हैं. ऐसा न कीजिए. युवा आगे आएं और वोट करें.
 

07:20:52 AM

त्रिशूर के एनडीए उम्मीदवार सुरेश गोपी ने डाला वोट

 

केरल के त्रिशूर से एनडीए उम्मीदवार सुरेश गोपी ने वोट डाल दिया है. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है.
 

06:49:44 AM

रिकॉर्ड संख्या में करें वोट, आपका वोट, आपकी आवाज है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है.'

06:48:29 AM

लोकतंत्र बचाने का चुनाव, जरूर करें वोट: अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव के पहले चरण ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता क्या चाहती है. यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है, मुझे लगता है कि आज देश में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बेरोजगारी, मंहगाई और अमीर और गरीब के बीच की खाई है.  

06:47:06 AM

दूसरे चरण में कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार?

कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवार वेंकटरमाने गौड़ा हैं. वे कर्नाटक के मांड्या से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी 623 करोड़ रुपये है. वहीं डी के सुरेश कर्नाटक के बैंगलोर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी संपत्ति 593 करोड़ रुपये है. तीसरी सबसे उम्मीदवार कैंडिडेंट बीजेपी की हेमा मालिनी हैं. वे मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं. उनकी संपत्ति 279 करोड़ रुपये है.
 

06:42:21 AM

केरल की 20 सीटों पर वोटिंग आज, तिरुवनंतपुरम में तैयार NDA सेना!

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान होने वाले हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले तिरुवनंतपुरम संसदीय सीट से NDA उम्मीदवार ने निर्वाचन क्षेत्र के वेट्टुकाड चर्च का दौरा किया है.

 

06:39:10 AM

पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर नजर आई भीड़

पश्चिम बंगाल के पोलिंग बूथ पर सुबह-सुबह लोगों की कतारें नजर आ रही हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी.
 

06:31:26 AM

बदलाव के लिए करें वोट: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केरल के तिरुवनंतपुर से केंद्रीय मंत्री और एनडीए उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'पिछले 15-20 वर्षों से, तिरुवनंतपुरम में बहुत कम प्रगति हुई है और कई लोग इससे पीड़ित हैं. कई समस्याएं हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आज बाहर आएं और मतदान करें. यह न केवल लोकतंत्र के लिए, बल्कि तिरुवनंतपुरम के भविष्य और आपके अपने परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है यह एक ऐसी चीज़ है जिसे हम सभी को गंभीरता से लेना चाहिए. मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है और मुझे आशा है कि हर कोई बाहर आएगा और बदलाव के लिए मतदान करेगा.'

06:29:03 AM

छत्तीसगढ़ में कैसी है चुनाव की तैयारी?

छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण के लिए पूरी तरह से छत्तीसगढ़ तैयार है. राज्य की 3 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. भूपेश बघेल जैसे दिग्गज कतार में हैं.