menu-icon
India Daily

ऊटी की वादियों में क्यों खो जाते हैं लोग? आपने देखी हैं वो खूबसूरती, जानें कितना आएगा खर्च

तमिलनाडु का ऊटी देश के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में गिना जाता है. ठंडी हवा, हरी-भरी पहाड़ियां और ब्रिटिश दौर की खूबसूरती इसे खास बनाती है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
ऊटी की वादियों में क्यों खो जाते हैं लोग? आपने देखी हैं वो खूबसूरती, जानें कितना आएगा खर्च
Courtesy: Pinterest

भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ दिन दूर सुकून तलाशने वालों के लिए ऊटी किसी जन्नत से कम नहीं है. दक्षिण भारत की नीलगिरि पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन पहली नजर में ही लोगों को अपनी ओर खींच लेता है. यहां की ठंडी जलवायु और हरियाली मन को तुरंत सुकून देती है.

ऊटी को ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ भी कहा जाता है और इसकी वजह साफ है. चाय के बागान, घुमावदार सड़कें और बादलों से ढकी पहाड़ियां इसे खास बनाती हैं. यही कारण है कि एक बार यहां आने वाला पर्यटक बार-बार लौटने की चाह रखता है.

प्रकृति की गोद में बसा सुकून

ऊटी की सबसे बड़ी खूबी इसकी प्राकृतिक सुंदरता है. चारों तरफ फैले चाय के बागान, ऊंचे-ऊंचे पेड़ और ठंडी हवाएं हर मौसम में सुकून देती हैं. सुबह के वक्त पहाड़ियों पर छाई हल्की धुंध और शाम को ढलता सूरज ऊटी को और भी खूबसूरत बना देता है.

ब्रिटिश दौर की झलक

ऊटी में आज भी ब्रिटिश शासन की छाप देखने को मिलती है. पुराने बंगले, चर्च और बोटैनिकल गार्डन इसकी पहचान हैं. नीलगिरि माउंटेन रेलवे से किया गया सफर पर्यटकों के लिए खास अनुभव होता है, जो पहाड़ों के बीच से गुजरते हुए अनोखा नजारा दिखाता है.

घूमने की मशहूर जगहें?

ऊटी लेक, डोड्डाबेट्टा पीक और रोज गार्डन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. परिवार हो या कपल, हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ खास है. फोटोग्राफी और नेचर वॉक पसंद करने वालों के लिए ऊटी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है.

खर्च कितना आता है?

ऊटी घूमने का खर्च आपके बजट पर निर्भर करता है. आमतौर पर ठहरने, खाने और लोकल घूमने का खर्च रोजाना 2000 से 4000 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच रहता है. ट्रेन या बस से पहुंचने पर यात्रा खर्च भी किफायती हो जाता है.

कब जाएं ऊटी?

ऊटी घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच माना जाता है. इस दौरान मौसम सुहावना रहता है और ज्यादातर पर्यटन स्थल खुले रहते हैं, जिससे यात्रा का मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में अगर आप घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो यहां जा सकते हैं.