menu-icon
India Daily

सिर पर जूं ने बना लिया है घर, इस पत्ते का करें इस्तेमाल; चुटकियों में बाल होंगे साफ!

बारिश का मौसम जितना मन को सुकून देता है, उतना ही यह हमारे बालों और स्कैल्प के लिए परेशानी लेकर आता है. खासकर मानसून में बालों में खुजली, पसीना जमना, और स्कैल्प की गंदगी बढ़ने लगती है, जिससे जूं और लीख जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Tips To Avoid Lice From Hair
Courtesy: Pinterest

Tips To Avoid Lice From Hair: बारिश का मौसम जितना मन को सुकून देता है, उतना ही यह हमारे बालों और स्कैल्प के लिए परेशानी लेकर आता है. खासकर मानसून में बालों में खुजली, पसीना जमना, और स्कैल्प की गंदगी बढ़ने लगती है, जिससे जूं और लीख जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

ये समस्या बच्चों और महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है और अगर समय पर सही उपाय न किए जाएं तो यह जल्दी फैलती भी है. बाजार में जूं से छुटकारा पाने के लिए कई शैंपू और केमिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन ये केमिकल बालों को कमजोर और रूखा बना देते हैं. इसलिए एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है – नीम.

नीम के पत्तों और नीम के तेल में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीपैरासिटिक गुण होते हैं, जो न केवल जूं और लीख को मारते हैं बल्कि स्कैल्प को साफ और स्वस्थ भी रखते हैं. नीम स्कैल्प पर जमा तेल, गंदगी और डेड सेल्स को हटाकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. इसके अलावा, नीम डैंड्रफ को भी कम करता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटीफंगल तत्व फंगस को खत्म करते हैं.

छुटकारा पाने के आसान तरीका

नीम पत्तियों का पेस्ट बनाएं: ताजी नीम की पत्तियां धोकर पीस लें और स्कैल्प पर 30-40 मिनट तक लगाएं. फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें.

नीम का हेयर रिंस बनाएं: नीम की पत्तियों को पानी में उबालें, ठंडा कर छान लें और शैंपू के बाद बाल धोने के लिए इसका इस्तेमाल करें. यह स्कैल्प को ठंडक देगा और खुजली भी कम करेगा.

नीम का तेल लगाएं: नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर रातभर स्कैल्प में लगाएं और सुबह हल्के शैंपू से धो लें.

साथ ही बाल धोने के बाद जूं वाली कंघी से बाल कंघी करें और किसी और के कंघी का इस्तेमाल न करें. अपने स्कैल्प को साफ रखने के लिए हर दूसरे दिन बाल धोना जरूरी है ताकि जूं और लीख की समस्या न बढ़े. अगर खुजली हो तो तुरंत जूं की जांच कराएं और सही ट्रीटमेंट लें.