Japan STSS Cases: इन दिनों जापान में एक खतरनाक और दुर्लभ बीमारी तेजी से फैल रही है. इसका नाम स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम है (STSS). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रोग मांस खाने वाले बैक्टीरिया से होती है. पहले की तुलना में यह अब तेजी से फैल रही है खासकर जापान की राजधानी टोक्यो में.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिससे 48 घंटे के अंदर लोगों की मौत हो सकती है. 2 जून को जापान में स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के 977 मामले दर्ज किए गए हैं. जो पिछले साल रिकॉर्ड किए गए मामलों से ज्यादा है. बता दें पिछले साल 941 मामले पाए गए थे.
आमतौर पर ग्रुप A स्ट्रेप्टोकोकस (GAS) बच्चों तो सूजन और गले में खराश के वजह से होती है जिसे "स्ट्रेप थ्रोट" कहा जाता है. लेकिन कुछ प्रकार के बैक्टीरिया रे वजह से शरीर के हिस्सों में दर्द और सूजन, बुखार, लो ब्लड प्रेशर जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं . यह आगे जाकर नेक्रोसिस, सांस लेने में समस्या, ऑर्गन फेलियर, और मौत भी हो सकती है. इस बीमारी का खतरा 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को होता है.
केन किकुची, टोक्यो वीमेन मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंफेक्शन बीमारी प्रोफेसर ने बताया, "जैसे ही किसी पेशेंट को सुबह में पैर में सूजन दिखाई देती है, दोपहर तक यह घुटने तक फैल सकती है, और 48 घंटों के अंदर मौत हो सकती है." किकुची ने आगे कहा कि इंफेक्शन की वर्तमान में जापान में मामलों की संख्या इस साल 2,500 तक पहुंच सकती है जिसमें डेथ रेट 30% होगी. इसके साथ उन्होंने लोगों को हाथ की स्वच्छता बनाए रखने और किसी भी खुले घाव का इलाज करने का सुझाव दिया है.
हाल ही में अन्य देशों में यह बीमारी देखी गई है, 2022 के अंत में कम से कम पांच यूरोपीय देशों ने WHO को iGAS बीमारी के मामलों की जानकारी दी थी जिसमें STSS भी शामिल है. WHO ने कहा कि मामलों में कोविड पर लगे प्रतिबंध समाप्त होने के बाद हुई है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.