menu-icon
India Daily

आपके आस-पास की हवा कितनी जहरीली है? फोन से एक क्लिक में करें पता

गूगल मैप्स एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से आप अपने आस-पास के एक्यूआई को आसानी से चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि यह फीचर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Real Time AQI India Daily Live
Courtesy: Canva & Google Maps

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन बढ़ता ही जा रहा है. इसके बढ़ते स्तर को देखते हुए गूगल मैप्स ने एक रियल-टाइम AQI ट्रैकर पेश किया है. यह यूजर्स को एयर क्वालिटी का अपडेट देता है. इस प्लेटफॉर्म पर अपडेट में दुनिया भर के 40 से ज्यादा देशों से हर घंटे पॉल्यूशन अपडेट शामिल हैं, जिनमें भारत भी एक है.

इससे पहले तक गूगल मैप्स पर एक्यूआई रीडिंग थोड़ी देर से दिखती थी, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट में इस परेशानी को ठीक कर दिया गया है. यूजर घर से निकलने, वर्कआउट करने या ट्रैवल के दौरान अपने एरिया की लाइव एयर क्वालिटी देख सकते हैं. इस अपडेट से यूजर्स के लिए पॉल्यूशन के सटीक आंकड़ों को देखना आसान हो जाएगा. 

आसान रीडिंग के लिए कलर-कोडेड AQI डिस्प्ले:

AQI डाटा को आसानी से समझने योग्य बनाने के लिए कलर-कोड लाया गया है. यहां पर रीडिंग हर घंटे अपडेट होती है. यह अपडेट ऐप के डेस्कटॉप और मोबाइल, दोनों वर्जन पर दिखाई जाएगी.

AQI स्केल 0 से 500 तक होता है, जिसमें

  • 0–50: Good (ग्रीन)

  • 51–100: Satisfactory (येलो)

  • 101–200: Moderate (ऑरेंज)

  • 201–300: Poor (रेड)

  • 301–400: Very Poor (पर्पल)

  • 401–500: Severe (मैरून)

ये कलर यूजर्स को यह अनुमान लगाने में मदद करते कि बाहर निकलने का सही समय क्या है और उन्हें बाहर कब जाने से बचना चाहिए. 

Google Maps पर AQI कैसे करें चेक: 

  • Android या iOS पर Google Maps ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.

  • इसके बाद एप्लिकेशन ओपन करें और सर्च बार में अपना शहर, एरिया या करंट लोकेशन दर्ज करें.

  • मैप के राइट साइड लेयर्स आइकन (स्टैक्ड वर्ग) पर टैप करें.

  • यहां कुछ विकल्प दिए जाएंगे, इनमें से एयर क्वालिटी चुनें.

  • इसेक बाद AQI स्कोर और जानकारी देखने के लिए मैप पर किसी भी शेडेड एरिया पर टैप करें.

यह यूजर्स को रियल टाइम में AQI सुविधा के जरिए ज्यादा पॉल्यूशन वाले समय जानकारी उपलब्ध कराता है. ध्यान देने वाली यह है कि गूगल मैप्स हर घंटे सटीक रीडिंग उपलब्ध कराता है, जिससे आप अपने आस-पास का एक्यूआई डाटा चेक कर सकते हैं. यह ग्लोबल सर्विस यूजर्स को दुनिया के किसी भी हिस्से में प्रदूषण के स्तर की जांच करने की सुविधा देती है, फिर चाहे वह दिल्ली हो, बीजिंग हो या न्यूयॉर्क.