menu-icon
India Daily

फैशन के नाम पर आप भी पहनते हैं ऐसे कपड़े, हमेशा रह जाएंगे गरीब! दरिद्रता खटखटाएगी दरवाजा

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुछ विशेष रंगों, फटे हुए कपड़ों या किसी विशेष तरीके से पहने गए वस्त्रों से व्यक्ति की कुंडली में शुक्र और राहु जैसे ग्रहों का प्रभाव असंतुलित हो जाता है. ये ग्रह सीधे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और वैभव से जुड़े होते हैं. यदि इन ग्रहों का प्रभाव नकारात्मक हो जाए, तो व्यक्ति दरिद्रता, कर्ज, और धन हानि जैसी समस्याओं का शिकार हो सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Fashion Astrology
Courtesy: Pinterest

Fashion Astrology: आज के समय में फैशन एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. लोग नए ट्रेंड्स को फॉलो करने के चक्कर में ऐसे कपड़े पहन लेते हैं, जो दिखने में तो मॉडर्न लगते हैं लेकिन ज्योतिष के अनुसार उनका प्रभाव जीवन पर नकारात्मक होता है. कई बार हम अनजाने में ऐसे वस्त्रों का चयन कर लेते हैं, जो हमारी किस्मत पर बुरा असर डालते हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुछ विशेष रंगों, फटे हुए कपड़ों या किसी विशेष तरीके से पहने गए वस्त्रों से व्यक्ति की कुंडली में शुक्र और राहु जैसे ग्रहों का प्रभाव असंतुलित हो जाता है.

ये ग्रह सीधे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और वैभव से जुड़े होते हैं. यदि इन ग्रहों का प्रभाव नकारात्मक हो जाए, तो व्यक्ति दरिद्रता, कर्ज, और धन हानि जैसी समस्याओं का शिकार हो सकता है.

जानें कौन से कपड़े कर सकते हैं दरिद्रता को आमंत्रित

  •  फटे-पुराने जीन्स और कपड़े: भले ही फटी जीन्स आजकल फैशन में हो, लेकिन ज्योतिष के अनुसार यह राहु ग्रह को सक्रिय करता है, जो भ्रम, दरिद्रता और संघर्ष का प्रतीक माना जाता है.
  • काले रंग के अत्यधिक प्रयोग: काला रंग शनि का प्रतिनिधित्व करता है. अधिकतर दिन और शुभ अवसरों पर काले रंग के कपड़े पहनना शनि को क्रोधित कर सकता है, जिससे जीवन में अड़चनें आती हैं.
  • कभी न धुले कपड़े बार-बार पहनना: इससे राहु और केतु का प्रभाव बढ़ता है, जो जीवन में भ्रम और नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.
  • रात में सफेद कपड़े: सफेद कपड़े शुद्धता और चंद्रमा का प्रतीक होते हैं, लेकिन रात के समय इनका प्रयोग मानसिक असंतुलन और बेचैनी ला सकता है.

उपाय

  • शुभ कार्यों में हल्के और चमकीले रंग के कपड़े पहनें.
  • हमेशा साफ-सुथरे वस्त्र पहनें.
  • शनिवार को काले कपड़े पहनने से बचें.
  • फटे कपड़े दान कर दें, उनका प्रयोग न करें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अलग-अलग मान्यताओं पर आधारित है. इंडिया डेली इसकी पुष्टि नहीं करता है.