menu-icon
India Daily

दिल्ली का दिल, कनॉट प्लेस में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें, दोस्तों के साथ दिन बनाने के लिए बेस्ट है जगह

कनॉट प्लेस के बीचोंबीच स्थित सेंट्रल पार्क एक सुंदर और शांत जगह है. हरे-भरे पेड़, खुला माहौल और साफ-सुथरा वातावरण इसे एक आदर्श पिकनिक स्पॉट बनाते हैं. यहाँ रोज़ शाम को लाइट एंड म्यूजिक शो भी होता है, जो लोगों को खासा पसंद आता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Places to visit in Connaught Place
Courtesy: Pinterest

दिल्ली का कनॉट प्लेस, जिसे आमतौर पर CP कहा जाता है, राजधानी का एक प्रमुख और ऐतिहासिक व्यावसायिक केंद्र है. यह जगह न सिर्फ शॉपिंग और खानपान के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहाँ घूमने और वक्त बिताने के लिए भी कई शानदार विकल्प मौजूद हैं.

आइए जानते हैं कनॉट प्लेस में घूमने की 5 बेस्ट जगहों के बारे में, जहाँ आप दोस्तों, परिवार या अकेले भी समय बिता सकते हैं.

1. सेंट्रल पार्क

कनॉट प्लेस के बीचोंबीच स्थित सेंट्रल पार्क एक सुंदर और शांत जगह है. हरे-भरे पेड़, खुला माहौल और साफ-सुथरा वातावरण इसे एक आदर्श पिकनिक स्पॉट बनाते हैं. यहाँ रोज़ शाम को लाइट एंड म्यूजिक शो भी होता है, जो लोगों को खासा पसंद आता है.

2. जनपथ मार्केट
अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो जनपथ मार्केट आपके लिए बेस्ट जगह है. यहाँ पर आपको सस्ते और स्टाइलिश कपड़े, जूते, हैंडबैग्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सजावटी सामान बहुत ही वाजिब दामों में मिल जाते हैं. यह विदेशी पर्यटकों में भी काफी लोकप्रिय है.

3. अग्रसेन की बावली
थोड़ी दूरी पर स्थित अग्रसेन की बावली एक ऐतिहासिक और रहस्यमयी जगह है. यह जगह फोटोग्राफी और शांति की तलाश में आने वालों के लिए बेहतरीन है. पुरानी शैली की वास्तुकला और गहराई वाली सीढ़ियां इसे खास बनाती हैं.

4. इंडियन कॉफी हाउस
अगर आप एक रेट्रो फील और सस्ता, स्वादिष्ट खाना चाहते हैं, तो कनॉट प्लेस का इंडियन कॉफी हाउस जरूर जाएं. यहाँ का सादा माहौल और टेस्टी साउथ इंडियन खाना लोगों को बार-बार खींच लाता है.

5. कनॉट प्लेस की गलियां और हेरिटेज बिल्डिंग्स
CP की गोलाकार संरचना और औपनिवेशिक दौर की इमारतें देखने लायक हैं. आप यहां की इनर और आउटर सर्कल की गलियों में घूमकर कैफे, बुकस्टोर्स और स्ट्रीट आर्ट का आनंद ले सकते हैं.

कनॉट प्लेस सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि यह दिल्ली की संस्कृति, इतिहास और आधुनिकता का अद्भुत संगम है. अगर आप दिल्ली घूमने आएं, तो CP की इन जगहों पर जरूर जाएं और एक यादगार अनुभव पाएं.