menu-icon
India Daily

बेहद रोमांटिक और वफादार होते हैं इस मूलांक के लोग, पार्टनर की जिंदगी में भर देते हैं रंग

अंक ज्योतिष में मूलांक 3 को गुरु ग्रह से जोड़ा जाता है, जो ज्ञान, सच्चाई और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 3 होता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
बेहद रोमांटिक और वफादार होते हैं इस मूलांक के लोग, पार्टनर की जिंदगी में भर देते हैं रंग
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि उनकी लाइफ में जो भी शख्स आए वो उनसे प्यार करें और उनके साथ वफादार रहे. यहां आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बता रहे हैं. मूलांक 3 के लोग स्वभाव से आकर्षक, मिलनसार और आत्मविश्वासी होते हैं. इनकी मौजूदगी मात्र से माहौल खुशनुमा हो जाता है. ये अपने पार्टनर को समझने की पूरी कोशिश करते हैं और रिश्ते में कभी दिखावा नहीं करते.

प्यार के मामले में ये लोग बेहद ईमानदार होते हैं. इन्हें भावनाओं के साथ खेलना पसंद नहीं होता और यही साफगोई इनके रिश्ते को मजबूत बनाती है. मूलांक 3 के लोग अपने प्यार को शब्दों और कामों दोनों से जाहिर करना जानते हैं.

रिश्तों में भावनात्मक मजबूती

मूलांक 3 के लोग भावनात्मक रूप से गहरे होते हैं. ये रिश्ते के हर पहलू को समझते हैं. अपने पार्टनर की हर बात को गहराई से समझते हैं. ये अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बातों को भी महत्व देते हैं और भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करते. 

रोमांस और खुशियों का संगम

इन लोगों के साथ रिश्ता हमेशा जीवंत बना रहता है. मूलांक 3 वाले लोग जिसकी भी लाइफ में जाते हैं उन्हें भरपूर खुशिया देने की कोशिश करते हैं. सरप्राइज देना, तारीफ करना और प्यार जताना इनके स्वभाव में शामिल होता है.

वफादारी से नहीं करते समझौता

आज के समय में वफादारी मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन मूलांक 3 के जातक अपने पार्टनर के लिए बहुत लॉयल होते हैं. ये लोग एक रिश्ते में पूरी तरह समर्पित रहते हैं. एक बार भरोसा कर लें तो जीवन भर उसे निभाने की कोशिश करते हैं.

संवाद से सुलझाते हैं हर बात

ये लोग खुलकर बातचीत करने में विश्वास रखते हैं. मतभेद हों या गलतफहमियां, इन्हें संवाद से सुलझाना इन्हें आता है.

पार्टनर को देते हैं खास अहमियत

मूलांक 3 के लिए पार्टनर सिर्फ साथ चलने वाला व्यक्ति नहीं, बल्कि जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है. यही सोच रिश्ते को मजबूत और स्थायी बनाती है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.