Delhi-NCR Places To Visit: दिल्ली-NCR का न्यू ईयर सेलिब्रेशन हर साल खास होता है. लाइव म्यूजिक, लाजवाब खाना और नॉन-स्टॉप मस्ती के साथ यहां के पार्टी स्पॉट्स आपको शानदार अनुभव देते हैं. अगर आपने अभी तक अपनी न्यू ईयर पार्टी की योजना नहीं बनाई है, तो ये 9 जगहें आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं.
किटी सू में इंटरनेशनल DJs और शानदार लाइट शो के साथ रातभर म्यूजिक का मजा लें.
प्रिवी हर साल न्यू ईयर पर कार्निवाल जैसा माहौल बनाता है. लाइव परफॉर्मेंस और खुले बार के साथ मजा दोगुना हो जाता है.
द स्काई हाई, अंसल प्लाजा रूफटॉप पार्टी के लिए परफेक्ट जगह है. शानदार व्यू और लाइव बैंड परफॉर्मेंस के साथ फायरवर्क्स का मजा लें.
विंटेज डेकोर और लाइव म्यूजिक के साथ इस जगह की यूरो-एशियन डिशेस पार्टी में चार चांद लगाती हैं.
फायर शो और DJ वॉर के साथ यहां की एनर्जी आपको झूमने पर मजबूर कर देगी।
अगर आप न्यू ईयर अपने दोस्तों और परिवार के साथ एंजॉय करना चाहते हैं तो 'चिक्का' एकदम परफेक्ट जगह साबित हो सकती है. .यहां आप शानदार पिज्जा और पास्ता का लुत्फ उठाएं,
लाइव परफॉर्मेंस और मिडनाइट फायरवर्क्स के साथ यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करें.