menu-icon
India Daily

Karwa Chauth Wishes 2025: लव को करें और स्ट्रॉन्ग! करवा चौथ पर अपने पिया को भेजें प्यार भरे ये रोमांटिक मैसेज

Karwa Chauth Wishes 2025: करवा चौथ 2025 का व्रत 10 अक्तूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखमय जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. इस खास मौके पर अपने जीवनसाथी या पार्टनर को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश, जो आपके रिश्ते को और मजबूत बना देंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Karwa Chauth Wishes 2025
Courtesy: Pinterest

Karwa Chauth Wishes 2025: करवा चौथ का पर्व हिंदू परंपरा में पति-पत्नी के प्रेम, निष्ठा और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. इस साल करवा चौथ 10 अक्तूबर 2025, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वती तथा करवा माता की पूजा करती हैं. व्रत के आखिर में महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर और पति का मुख देखकर व्रत का पारण करती हैं.

हिंदू संस्कृति में करवा चौथ का व्रत केवल धार्मिक नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद खास माना गया है. यह पर्व दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और एकता का प्रतीक है. सुहागिन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए दिनभर जल तक ग्रहण नहीं करतीं. चांद निकलने के बाद महिलाएं छलनी से पति का चेहरा देखकर पूजा संपन्न करती हैं और व्रत खोलती हैं.

इन रोमांटिक संदेशों से भेजें शुभकामनाएं

करवा चौथ का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम व्यक्त करने का अवसर भी है. अगर आप अपने पार्टनर को करवा चौथ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये संदेश आपके रिश्ते में मिठास भर देंगे.

1. 'करवा चौथ का ये त्योहार, लाए आपके जीवन में खुशियां हजार,
यही दुआ है हमारी, हर बार मनाएं हम यह त्योहार,
सलामत रहे आप और आपका परिवार.'

2. 'माथे पर बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
पैरों में पायल बजती रहे, पिया संग आपकी बेला सजती रहे.'

3. 'सातों जन्म में हम आप, हर पल निभाएंगे साथ,
सुख-दुख की हर घड़ी में, रहेंगे हमेशा एक-दूसरे के साथ.'

4. 'चांद की पूजा करके, दुआ करती हूं आपकी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर, यही है करवा चौथ की कामना.'

5. 'पूरा दिन रखना है व्रत, पिया जल्दी घर आएं यही है आस,
पिया के हाथों से पानी पीकर, पूरा होगा करवा चौथ का व्रत.'

6. 'आज का दिन है बड़ा खास, आपके आने की है आस,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास, लेकिन हर पल है आपका एहसास.'

7. 'हर जन्म में मिले तुम्हारा साथ, यही है मेरी चाहत,
जब भी तुम्हें याद करूं, तुम मेरे पास रहो हर वक्त.'

8. 'जब तक न देखें पति का चेहरा, ना सफल होगा ये व्रत हमारा,
जल्दी आओ और प्यारी शक्ल दिखाओ, सफल करो करवा चौथ हमारा.'

9. 'अगर मैं रुठ जाऊं तो तुम मुझे मनाना,
कुछ न कहना बस सीने से लगाना.'

10. 'करवा चौथ व्रत की आपको हार्दिक शुभकामनाएं,
मिले आपको अखंड सौभाग्य और सदा सुहाग का वरदान.'