menu-icon
India Daily

‘अंगूठी की तरह पहन लो और...', प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश यादव को दी ऐसी सलाह, यूट्यूबर ने भी कर दिया वादा!

Elvish Yadav Visits Premanand Ji Maharaj: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिले. स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए हुई इस मुलाकात में महाराज ने एल्विश को ईश्वरीय नाम जपने की सलाह दी, जिसे एल्विश ने अपनाने का निर्णय लिया.

babli
Edited By: Babli Rautela
‘अंगूठी की तरह पहन लो और...', प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश यादव को दी ऐसी सलाह, यूट्यूबर ने भी कर दिया वादा!
Courtesy: Instagram (bhajanmarg_official)

Elvish Yadav Visits Premanand Ji Maharaj: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव हाल ही में वृंदावन गए, जहां उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के चलते प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि महाराज ने कहा, 'मैं अब अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या कह सकता हूं? मेरी दोनों किडनी खराब हो गई हैं. लेकिन ईश्वर की कृपा से, मैं अभी भी आप सभी से मिल और बात कर सकता हूं.'

मुलाकात के दौरान, महाराज ने एल्विश से पूछा कि क्या वह ईश्वरीय नाम जपते हैं. जब एल्विश ने कहा कि वह ऐसा नहीं करते, तो उन्होंने कहा, 'तुम्हें ऐसा करना चाहिए, थोड़ा-बहुत ही सही. तुम आज अपने पिछले अच्छे कर्मों की वजह से सफल हो. लेकिन आज का क्या? भगवान का नाम जपो, इससे तुम्हारा क्या नुकसान होगा? एक अंगूठी पहनो और रोजाना 10,000 बार जपो.' एल्विश ने इस सलाह को मानते हुए राधा नाम रोजाना 10,000 बार जपने का निर्णय लिया.

प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे एल्विश यादव

प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी बताया कि एल्विश जैसी सार्वजनिक हस्तियां कई लोगों पर प्रभाव डालती हैं. उन्होंने कहा, 'अगर वह शराब पीता है, तो लोग उसका अनुसरण करेंगे. इसी तरह, अगर वह ईश्वर का नाम जपता है, तब भी लोग उसका अनुकरण करेंगे.' यह संदेश एल्विश के अनुयायियों के लिए भी एक आध्यात्मिक प्रेरणा बन सकता है.

एल्विश यादव 2023 में रेव पार्टी मामले में कानूनी विवाद में फंसे थे. इस मामले में कथित तौर पर सांप के जहर और दूसरे अवैध दवाओं का सेवन और आपूर्ति शामिल थी. 17 मार्च 2024 को उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में रखा गया. कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत मिल गई.

एल्विश यादव की डिजिटल यात्रा

एल्विश ने अप्रैल 2016 में यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी. उनके यूट्यूब चैनल पर 15.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 18.3 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 के अलावा, वह कुकिंग पर आधारित शो ‘लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2’ में भी हिस्सा ले रहे हैं.