menu-icon
India Daily

Christmas Day: इस क्रिसमस अपने घर को ऐसे सजाए, हर कोई आपकी करेगी तारीफ

Christmas Day: अगर आप भी इस दौरान अपने घर को सजाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक यूनिक तरीका बताएंगे जिससे आपका घर बिल्कुल अलग दिखेगा.  इस लेख में आपको घर को सजाने का डिफरेंट टिप मिलेगा.

auth-image
Edited By: Priya Singh
christmas

हाइलाइट्स

  • इस क्रिसमस अपने घर को ऐसे सजाए
  • देखते ही लोग करने लगेंगे जमकर तारीफ

नई दिल्ली:  क्रिसमस का हर किसी को इंतजार है और अब कुछ ही दिन में यह त्यौहार भी आने वाले है. ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारी भी कर दी है. अगर आप भी इस दौरान अपने घर को सजाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक यूनिक तरीका बताएंगे जिससे आपका घर बिल्कुल अलग दिखेगा.  इस लेख में आपको घर को सजाने का डिफरेंट टिप मिलेगा.

एक थीम करें डिसाइड

सबसे पहले तो आप एक कलर की थीम को चुन लें, इसके बाद आप डिसाइड करके अपने घर को सजाएं. अगर आप बहुत यूनिक तरह से सजाना चाहते हैं तो आप इसके लिए पहले रूम में क्रिसमस ट्री लगाए. इसके बाद आप रूम में अपनी फैमिली तस्वीरों को भी लगा सकते हैं. इससे रूम में और भी रौनक आ जाएगी. फैमिली फोटो को अलग-अलग तरह से फ्रेम करवाए.  इसके अलावा आप कई सारे गिफ्ट आइटम्स को भी अपने रूम में रख सकते हैं.

वॉलपेपर देगा न्यू लुक

इसके अलावा आप अपने रूम को सजाने के लिए मार्केट से कुछ वॉलपेपर ला सकते है जो क्रिसमस से संबंधित है. इसके अलावा आप रूम में क्रिसमस से संबधित शोपीस भी ला सकते हैं. इसके अलावा गुब्बारे जो ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर में हो उससे घर को सजाए. इन सब के अलावा रूम में कैंडल्स को लगाकर आप उसको सजा सकते हैं. इससे आपका घर काफी अच्छा लगेगा. 

इसके अलावा आप क्रिसमस डिजाइन की बेडशीट बिछाकर खुद के बेड को भी नया लुक दे सकते हैं जो आपके घर को अलग तरह का दिखाएगा.