menu-icon
India Daily

Shrenu Parik: अक्षय की हुईं श्रेनु पारिख, लाल जोड़े में एक्ट्रेस ने साझा की तस्वीर

Shrenu Parik: श्रेनु पारिख की तस्वीरें चर्चा का विषय इसलिए बनी हुईं है क्योंकि एक्ट्रेस ने ट्रेंड से हटकर हरे रंग की नऊवारी साड़ी पहनी, जो कि लोगों को काफी अच्छा लग रहा है. वहीं श्रेनु के पति ने भी अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ मैचिंग ड्रेस पहनी. दोनों ने स्कूटी में बैठकर पोज दिया.

auth-image
Edited By: Priya Singh
shrenu

हाइलाइट्स

  •  शादी के बंधन में बंधी श्रेनु पारिख

नई दिल्ली: टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रेनु पारिख अब अपने जिंदगी के नए सफर में प्रवेश करने वाली है. एक्ट्रेस जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है. 21 दिसंबर यानी आज अभिनेत्री गुजरात के वडोदरा में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी के बंधन में बंधेंगी. इससे पहले एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हुई थी. प्री वेडिंग के बाद अदाकारा की मेहंदी, संगीत और हल्दी की रस्में भी हुई थी. श्रेनु पारिख की तस्वीरें चर्चा का विषय इसलिए बनी हुईं है क्योंकि एक्ट्रेस ने ट्रेंड से हटकर हरे रंग की नऊवारी साड़ी पहनी, जो कि लोगों को काफी अच्छा लग रहा है. वहीं श्रेनु के पति ने भी अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ मैचिंग ड्रेस पहनी. दोनों ने स्कूटी में बैठकर पोज दिया.

 शादी के बंधन में बंधी श्रेनु पारिख

श्रेनु पारिख ने अपनी फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में हल्दी सेरेमनी का फंक्शन किया. वहीं आज 21 दिसंबर को श्रेनु अपने मंगेतर के साथ सात फेरे ले चुकी हैं. दूल्हे राजा अक्षय म्हात्रे की फैमिली भी इस दौरान दिखाई दी. आपको बता दें कि श्रेनु ने इन सबकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

साल 2021 में दोनों की हुई मुलाकात

श्रेनु और उनके होने वाले पति ने स्कूटी में बैठकर वेन्यु पर ग्रैंड एंट्री की. जहां आगे श्रेनु बैठी दिख रही हैं वहीं पीछे बैकसीट पर अक्षय म्हात्रे भी बैठे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात साल 2021 में एक टीवी सीरियल के दौरान हुई थी जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी साल मार्च महीने में श्रेनु और अक्षय की की रोका सेरेमनी हुई थी जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.