Haldi Ke Totke: आपको हर घर की रसोई में हल्दी जरूर मिलेगी. हल्दी एक ऐसी औषधि है जिसमें दैवीय गुण होते हैं. हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है. यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि जीवन में खुशहाली भी लाती है. हल्दी नकारात्मक ऊर्जा का नाश करती है. आइए जानते हैं इसके कुछ अचूक टोटके, जिनके इस्तेमाल से हम धन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
हल्दी कई रंगों की होती है और इन रंगों के आधार पर इसका ग्रहों से संबंध तय होता है. हल्दी पीले, नारंगी और काले रंग की होती है. पीली हल्दी बृहस्पति से संबंधित है. नारंगी रंग मंगल से संबंधित है और काली रंग शनि से संबंधित है. ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने और उससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पीली हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और सूचना पर आधारित है. यह बताना आवश्यक है कि इंडिया डेली किसी भी मान्यता या सूचना की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या विश्वास पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.