भारतीय खाने में चटनी सिर्फ एक साइड डिश नहीं होती, बल्कि ये हर बाइट को खास बना देती है.आइए जानें 6 सबसे टेस्टी चटनी के बारे में
Credit: Pinterest
लहसुन की तीखी चटनी
लहसुन की तीखी चटनी खाने में बहुत टेस्टी होती है और वड़ा पाव, पराठा, दाल-चावल या राजस्थानी खाने के साथ खाई जाती है.
Credit: Pinterest
नारियल की चटनी
यह कद्दूकस किया हुआ नारियल, भुनी दाल, हरी मिर्च और अदरक से बनती है. ऊपर से राई और करी पत्ते का तड़का इसे और स्वादिष्ट बना देता है.
Credit: Pinterest
इमली की चटनी
इमली की चटनी इमली का गूदा, गुड़ और मसालों से बनती है. पानीपुरी, भेलपुरी, चाट और समोसे के साथ यह चटनी स्वाद में चार चांद लगा देती है.
Credit: Pinterest
पुदीना-धनिया चटनी
यह चटनी पुदीना, हरा धनिया, हरी मिर्च, नींबू और लहसुन से बनती है. तीखी और खट्टी स्वाद वाली यह चटनी समोसे, पकौड़े, कबाब, सैंडविच और चाट के साथ खूब जचती है.
Credit: Pinterest
टमाटर की चटनी
टमाटर की चटनी पके टमाटर, प्याज, लहसुन और मसालों से बनती है. यह डोसा, इडली, चावल और तली चीजों के साथ खूब खाई जाती है.
Credit: Pinterest
मूंगफली की चटनी
भुनी हुई मूंगफली, लहसुन, मिर्च, इमली और मसालों से बनती है. यह चटनी डोसा, उपमा और सैंडविच के साथ बहुत अच्छी लगती है.