menu-icon
India Daily

कैसे पता करें लड़की आपसे शादी करना चाहती है या नहीं? जरुर करें काम, ताकी बच सके आपकी जान

ऐसे में सवाल ये उठता है कि कैसे पहचाना जाए कि कोई लड़की सच में आपसे शादी करना चाहती है या फिर सिर्फ टाइमपास कर रही है? कुछ खास संकेत और व्यवहार आपको इस बात का अंदाजा दे सकते हैं, जिससे आप भावनात्मक धोखे और खतरनाक नतीजों से खुद को बचा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Meghalaya Honeymoon Murder
Courtesy: Pinterest

प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन अगर सामने वाला सिर्फ दिखावे के लिए रिश्ते में है, तो वही प्यार आपकी जान का खतरा भी बन सकता है. हाल ही में सामने आए सोनम, मुस्कान और नीकीता जैसे केसों ने ये साबित कर दिया कि रिश्तों में अंधा भरोसा करना खतरनाक हो सकता है. ये वो लड़कियां थीं, जिन्होंने शादी का झांसा देकर युवकों से न सिर्फ भावनात्मक रिश्ता बनाया बल्कि आर्थिक और सामाजिक शोषण भी किया. जब बात शादी तक पहुंची तो या तो उन्होंने मुंह मोड़ लिया या फिर लड़के को ही फंसा दिया.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि कैसे पहचाना जाए कि कोई लड़की सच में आपसे शादी करना चाहती है या फिर सिर्फ टाइमपास कर रही है? कुछ खास संकेत और व्यवहार आपको इस बात का अंदाजा दे सकते हैं, जिससे आप भावनात्मक धोखे और खतरनाक नतीजों से खुद को बचा सकते हैं.

1. बार-बार शादी की बात टालना

अगर कोई लड़की लंबे समय से रिश्ते में है लेकिन जब भी शादी की बात होती है तो वो विषय बदल देती है या बहाने बनाती है, तो ये एक बड़ा रेड फ्लैग हो सकता है. सोनम केस में भी लड़की ने तीन साल तक लड़के को शादी का भरोसा दिलाया लेकिन जैसे ही लड़के ने परिवार से बात की, लड़की ने रिश्ता तोड़ दिया.

2. सोशल सर्कल में इंट्रोडक्शन से बचना
अगर वह आपको अपने दोस्तों या परिवार से नहीं मिलवाती या रिश्ते को छुपा कर रखती है, तो सोचने की जरूरत है. मुस्कान केस में लड़की ने लड़के को यह कहकर बरगलाया कि परिवार अभी तैयार नहीं है, लेकिन बाद में सामने आया कि उसकी सगाई कहीं और हो चुकी थी.

3. पैसों या महंगे गिफ्ट्स पर ज़ोर देना
अगर कोई लड़की बार-बार पैसे मांगती है, महंगे तोहफे चाहती है लेकिन जब आप उसकी ज़रूरत में मदद मांगते हैं तो गायब हो जाती है, तो मामला सिर्फ प्यार का नहीं, फायदा उठाने का है. नीकीता केस में युवक को लाखों का नुकसान हुआ.

4. हमेशा खुद को सही और आपको दोषी ठहराना
अगर हर बहस में वो आपको ही ग़लत ठहराती है, आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करती है और आपको गिल्टी फील कराती है, तो यह एक मानसिक रूप से नियंत्रित करने वाला रिश्ता हो सकता है.

क्या करें ताकि बच सकें

  • रिश्ते में पारदर्शिता रखें
  • लड़की के परिवार से भी मिलें
  • ज्यादा भावनात्मक और आर्थिक निवेश न करें
  • ज़रूरत हो तो काउंसलिंग या लीगल सलाह लें

रिश्ते में प्यार के साथ-साथ सचेत रहना ज़रूरी है. अंधा भरोसा और बिना परखे शादी की तरफ बढ़ना कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए अपने मन की सुनें, संकेतों को पहचानें और जरूरत हो तो सही समय पर फैसला लें.