menu-icon
India Daily

अपने से कम उम्र के मर्दों की दीवानी बन जाती हैं लड़कियां? रिसर्च में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

रिसर्च में पाया गया ज्यादातर 25 साल के पुरुष 2.9 साल छोटी महिलाओं के साथ डेट करते हैं. जैसे-जैसे ये पुरुष बड़े होते हैं, यह अंतर हर पांच साल में लगभग एक साल बढ़ जाता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Young Women Prefer To Date Older Men
Courtesy: Pinterest

Young Women Prefer To Date Older Men: हालिया रिसर्च से पता चला है कि महिलाएं आमतौर पर उम्र में बड़े पुरुषों को डेट करना पसंद करती हैं. स्टडी में यह सामने आया है कि महिलाएं अपनी मिड-20s में आमतौर पर 2.7 साल बड़े पार्टनर को पसंद करती हैं. लेकिन जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती हैं, यह अंतर घटने लगता है. जब महिलाएं 60 के आसपास होती हैं और डेटिंग की दुनिया में फिर से कदम रखती हैं, तो वे आम तौर पर अपने उम्र के करीब या छोटे पार्टनर्स पसंद करती हैं. 

इसका कारण यह है कि उन्हें पुराने पार्टनर के साथ आने वाली देखभाल की जिम्मेदारियों से बचना होता है. यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन के रिसर्चर ने जानकारी देते हुए बताया है कि 60 के बाद समान उम्र या छोटे पार्टनर चुनने से महिलाएं देखभाल की जिम्मेदारियों को टाल सकती हैं.

पुरुष किसे करते हैं डेट?

पुरुषों का रुझान इस मामले में विपरीत दिशा में जाता है. उदाहरण के लिए,  एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो, जो 50 साल के हैं, वह फिलहाल 26 साल की मॉडल विटोरिया सेरेटी के साथ डेटिंग कर रहे हैं. जैसे-जैसे पुरुष की उम्र बढ़ती है. वे आमतौर पर छोटे उम्र की महिलाओं को डेट करना पसंद करते हैं. 60 की उम्र में, पुरुष अक्सर 10 साल से छोटे पार्टनर को पसंद करते हैं. खासकर अगर वे अमीर हैं और लंबा रिश्ता नहीं चाहते हैं तो वे ऐसे ही करते हैं.

क्या कहते हैं रिसर्चर?

रिसर्चर का कहना है, 'पुरुष आमतौर पर छोटे उम्र की महिलाओं के साथ रिश्ते शुरू करते हैं और जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है, उम्र का अंतर बढ़ता जाता है.' वे इसे विकासात्मक जैविकी (evolutionary biology) से जोड़ते हैं, जिसमें युवा उम्र को प्रजनन (fertility) क्षमता का संकेत माना जाता है, जो पुरुषों को स्वाभाविक रूप से आकर्षित करता है.

रिसर्च में हुआ खुलासा

यह रिसर्च 'पर्सनल रिलेशनशिप्स' पत्रिका में प्रकाशित हुआ, जिसमें 50 साल से ऊपर के 40,000 पुरुषों और महिलाओं के डेटिंग इतिहास और उनके रिश्तों की शुरुआत में उम्र के अंतर पर डेटा एकत्र किया गया. इस रिसर्च में पाया गया ज्यादातर 25 साल के पुरुष 2.9 साल छोटी महिलाओं के साथ डेट करते हैं. जैसे-जैसे ये पुरुष बड़े होते हैं, यह अंतर हर पांच साल में लगभग एक साल बढ़ जाता है. रिसर्च में ये भी खुलासा हुआ कि अमीर पुरुष अक्सर अपनी स्थिति को बढ़ाने के लिए छोटे उम्र की महिलाओं को पसंद करते हैं. रिसर्च का कहना है कि छोटे उम्र की पार्टनर रखना बड़े पुरुषों के लिए स्टेटस का प्रतीक हो सकता है.'