Nitish Kumar Reddy: भारत के युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस खिलाड़ी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए कुछ अहम पारियां खेली थीं. हालांकि, अब उनके चयन पर ही सवाल उठने लगे हैं.
भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने नितीश के चयन पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाप रेड्डी को खिलाना समझ से परे था. कुछ ऐसे निर्णय इस सीरीज में लिए गए, जो भारत पर भारी पड़े और रेड्डी को खिलाने का फैसला उसमें से एक था. हालांकि, रेड्डी ने इस पूरी सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक शतक भी लगाया.
BGT समाप्त होने के बाद अब सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की खामियों को गिनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अब मांजरेकर भी शामिल हो गए हैं. हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान टीम के चयन पर सवाल उठाया. संजय ने कहा कि "भारत इस पूरी सीरीज के दौरान किसी विशेषज्ञ खिलाड़ी के साथ नही गया, जो उनके लिए भारी पड़ गया."
संजय ने आगे कहा कि "जिस तरह से ये सीरीज आगे बढ़ी और भारत ने अपनी टीम में अधिक ऑलराउंडर को मौका देना शुरू कर दिया. वे स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से दूर चले गए. आप टेस्ट मैच को इस तरह से नही जीत सकते हैं. रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों को ही टीम में क्यों शामिल किया गया है, ये समझ में आया. इसी तरह से नीतिश रेड्डी को भी शामिल करने का फैसला समझ से परे था."
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर रेड्डी ने शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में खेलते हुए 37.25 की औसत के साथ 298 रम बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला था. तो वहीं गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया था और 5 विकेट अपने नाम किए थे.