ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले और दुनिया भर में कोचिंग का अनुभव रखने वाले स्टुअर्ट लॉ के लिए हाल के दिनों में समय कठिनाइयों से भरा हुआ है. एक समय था जब वे ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे, लेकिन अब वे ऐसे समय में हैं, जब उन्हें नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. स्टुअर्ट लॉ, जो हाल ही तक USA क्रिकेट टीम के हेड कोच थे, भेदभाव करने के आरोपों के कारण अपनी पिछली नौकरी से हाथ धो चुके हैं.
स्टुअर्ट लॉ के बारे में हाल ही में सामने आए आरोपों ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. USA क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में उन्होंने जो काम किया, उसे भेदभावपूर्ण माना गया, जिसके चलते उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इस घटनाक्रम ने उनके करियर में एक अजीब मोड़ लिया और उनके लिए नई संभावनाओं की तलाश का समय आ गया. अब वह अपने अगले कोचिंग मौके के लिए लिंकडिन जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रूप से नौकरी तलाश रहे हैं.
खिलाड़ियों ने लगाया भेदभाव का आरोप
स्टुअर्ट लॉ के बारे में कहा गया कि उनका रवैया खिलाड़ियों को लेकर ठीक नहीं था. T20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टुअर्ट लॉ की कोचिंग में USA की टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उसने सुपर-8 तक का सफर तय किया था. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था.
स्टुअर्ट लॉ ने ऑल्ट्रेलिया क्रिकेट को सर्व किया. उन्होंने 1994 से लेकर 1999 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट और 54 वनडे खेले, जिसमें 1300 प्लस रन बनाने के अलावा उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए.