menu-icon
India Daily

Hair Spa At Home: बालों में जान फूंक देगा ये प्याज-आलू वाला देसी हेयर स्पा, रिजल्ट देख भूले जाएंगे पार्लर जाना!

पार्लर जाकर महंगे हेयर स्पा करवाना ही एकमात्र उपाय लगता है। लेकिन अब आप बिना ज्यादा खर्च किए, घर बैठे प्याज और आलू के छिलकों से कमाल का हेयर स्पा कर सकते हैं। जानिए कैसे करें ये देसी हेयर स्पा और क्या हैं इसके फायदे।

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hair Spa At Home
Courtesy: Pinterest

Hair Spa At Home: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ता प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल का सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है। समय की कमी के चलते हम बालों का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते, न ही उन्हें पोषण देने का समय निकाल पाते हैं। नतीजा? 

ऐसे में पार्लर जाकर महंगे हेयर स्पा करवाना ही एकमात्र उपाय लगता है। लेकिन अब आप बिना ज्यादा खर्च किए, घर बैठे प्याज और आलू के छिलकों से कमाल का हेयर स्पा कर सकते हैं। जानिए कैसे करें ये देसी हेयर स्पा और क्या हैं इसके फायदे।

हेयर स्पा क्यों है जरूरी?

हेयर स्पा करने से बालों को गहराई से पोषण मिलता है और उनमें प्राकृतिक नमी बनी रहती है। इससे बाल न सिर्फ मजबूत होते हैं, बल्कि शाइनी और स्मूद भी नजर आते हैं। हेयर स्पा करने से डैंड्रफ, बालों का झड़ना और दोमुंहे बाल जैसी समस्याएं भी काफी हद तक दूर हो सकती हैं। अगर आप ये स्पा हफ्ते में एक बार घर पर करें, तो बालों में बाउंस और चमक बनी रहेगी और वो भी बिना किसी केमिकल के।

घर पर ऐसे करें हेयर स्पा

  • एक बर्तन में थोड़ा पानी गर्म करें और उसमें प्याज और आलू के छिलके डाल दें।
  • इसे धीमी आंच पर 15–20 मिनट तक उबालें ताकि इसके सारे पोषक तत्व पानी में आ जाएं।
  • अब इसे ठंडा करके छान लें। तैयार हो गया आपका हेयर स्पा वॉटर

हेयर स्पा करने का तरीका

  • सबसे पहले हल्के बाल गीले करें। 
  • अब इस तैयार पानी को जड़ों से सिरों तक बालों में अच्छे से लगाएं।
  • 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि यह पानी स्कैल्प में अच्छे से समा जाए।
  • 10–15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें। 
  • पहली बार में ही आपको फर्क नजर आएगा।

ध्यान रखने वाली बातें

हेयर स्पा करने से पहले बालों का टेक्सचर जरूर समझें। बहुत ज्यादा ऑयली बालों में इस स्पा से बचें। किसी भी नई चीज को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें या एक्सपर्ट से सलाह लें। हफ्ते में सिर्फ एक बार ये स्पा करना ही काफी है।