Dhanteras Wishes: दीपावली का त्योहार पास आ गया है. इस साल 12 नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके पहले 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी व धन्वतंरि का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से सौभाग्य और धन व समृद्धि की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुए थे. उनके पास एक अमृत से भरा कलश था. धनतेरस के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
Happy Dhanteras 2023
हैप्पी धनत्रयोदशी 2023
धनतेरस की आपको शुभकामनाएं.
दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर और दीयों की कतार,
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार, धनतेरस
पर खुशहाल हो आपका परिवार.
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजें आपके घर
और सदा रहे खुशियों की छाया आपके दर.
Happy Dhanteras 2023
आपको धनतेरस की हार्दिक बधाई
दीप जले तो रोशन हो आपका जहान,
पूरा हो आपका हर एक अरमान,
मां लक्ष्मी का कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस धन बरसे आपके घर पर.
धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
धन की बरसात के साथ खुशियों का आगाज हो,
जीवन में आपको हर सुख प्राप्त हो,
आपके घर पर माता लक्ष्मी का वास हो
धनतेरस की ढेरों बधाइयां.
आपके संकटों का नाश हो, घर में शान्ति का वास हो
धन की बरसात हो और दुखों का नाश हो. हैप्पी धनतेरस.
धन की ज्योति का हो प्रकाश,
धरती हो पुलकित, जगमग हो आकाश,
ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर एक आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों में खुशियां, घर में हो सुख का वास,
हीरे मोती से बना हुआ हो आपका ताज ,
मिटे दूरियां, हो सब कुछ आपके पास ,
आपका हर दिन हो खास,
धनतेरस की शुभकामनाएं!
धनतेरस के इस त्योहार
आपके जीवन में आएं खुशियां हजार,
विराजें माता लक्ष्मी आपके द्वार
सभी आपकी सभी मनोकामना करें, मां स्वीकार,
Happy Dhanteras 2023
यह भी पढ़ें- धनतेरस से जुड़ीं बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.