menu-icon
India Daily
share--v1

बेजान स्किन में जान डाल देगा यह तेल, हल्दी के साथ हो जाता है दोगुना फायदेमंद

कई बार सही से देखभाल न करने से स्किन बेजान दिखने लगती है. बेजान स्किन में जान डालने के लिए लोग कई प्रकार के तरीके अपनाते हैं.

auth-image
Mohit Tiwari
बेजान स्किन में जान डाल देगा यह तेल, हल्दी के साथ हो जाता है दोगुना फायदेमंद

नई दिल्ली. अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण के चलते स्किन काफी मुरझाई और बेजान दिखने लगती है. इसके साथ ही जो लोग मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं, उनकी भी स्किन काफी खराब होने लगती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. वहीं, एक ऐसा तेल भी है, जो कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर है. यह तेल स्किन के लिए इतना आधिक फायदेमंद है कि इसका उपयोग करने से बेजान स्किन में जान आ जाती है. इसके साथ ही यह स्किन की कई और समस्याओं को दूर कर देता है. 

कौन सा है यह तेल

इस तेल का नाम ऑलिव ऑयल है, इसको जैतून के तेल के नाम से भी जाना जाता है. यह तेल सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही इसके साथ ही यह स्किन के लिए भी काफी लाभदायक है. इस तेल में हल्दी मिलाकर इसे स्किन पर लगाया जा सकता है. हल्दी मिलाकर लगाने से यह दोगुना फायदेमंद हो जाता है. 

स्किन को मिलते हैं इतने सारे फायदे

जैतून का तेल स्किन पर अप्लाई करने से त्वचा को कई सारे फायदे मिलते हैं. इसको लगाने से स्किन काफी सुंदर और चमकदार बनती है.

त्वचा बनती है चमकदार

इस तेल में विटामिन ई होता है. इस कारण यह स्किन को सुंदर और चमकदार बनाता है. इसके लिए आप जैतून के तेल में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.

स्किन रहती है हाइड्रेट

जैतून का तेल, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर रहता है. ये तेल नमी को लॉक करता है और इसको लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है.

स्किन की समस्याएं होती हैं दूर

इस तेल को स्किन पर लगाने से सोरायसिस और एक्जिमा दोनों से होने वाली जलन से राहत मिलती है.

मुंहासों से मिलता है निजात 

जैतून के तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट मुंहासे और सोरायसिस को दूर करने में समर्थ होते हैं. इस कारण ऑलिव ऑयल को लगाने से मुंहासे संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं.

मेकअप रिमूवर के रूप में करें इस्तेमाल

वाटरप्रूफ मस्कारा सहित मेकअप हटाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको कॉटन पर लगाकर मेकअप हटाया जा सकता है.

जल्दी भरता है घाव

जैतून के तेल में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो किसी घाव को भरने में मदद करते हैं. इस कारण घाव पर जैतून का तेल लगाने से घाव जल्दी भर जाता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.