Places to Visit in Delhi at Night: क्या आपको लगता है कि सूरज ढलते ही दिल्ली सो जाती है? तो आप बिल्कुल गलत हैं! दिल्ली सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी उतनी ही जिंदादिल, रंगीन और जादुई नजर आती है. अगर आपके मन में ये सवाल है कि क्या दिल्ली रात 9 बजे के बाद घूमने के लिए सुरक्षित है? तो हमारा जवाब है जी हां,बिल्कुल! दिल्ली की रातों में एक ऐसा अलग ही जादू है कि आप चाहें तो अगली सुबह तक घूमते रह सकते हैं और इसका पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.
अगर आप भी दिल्ली की शानदार नाइटलाइफ का अनुभव लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं उन 5 जगहों की लिस्ट जहां आप रात 9 बजे के बाद भी मस्ती, सुकून और सुंदरता तीनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पाएंगे.
रात के समय इंडिया गेट एक अलग ही रूप में नजर आता है. जब यह रंग-बिरंगी रोशनियों से नहाया होता है, तो किसी भव्य महोत्सव से कम नहीं लगता. यहां आपको आइसक्रीम का मजा लेते हुए परिवार, शानदार ग्रुप फोटो क्लिक करते दोस्त और एक शांत व सुकून भरे माहौल में टहलते कपल्स मिल जाएंगे.
शाम ढलते ही कुतुब मीनार पर जब जगमग लाइट्स जलती हैं, तो यह और भी खूबसूरत और मनमोहक लगने लगता है. यहां पर होने वाला शानदार लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
इतिहास से लबरेज यह जगह रात की रोशनी में और भी ज्यादा रहस्यमयी और आकर्षक लगती है. दिन की भीड़-भाड़ से दूर, यहां आप एक शांत और आरामदायक वातावरण में खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करने का मजा ले सकते हैं.
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का इनर सर्कल रात में भी पूरी तरह जीवंत और गुलजार रहता है. यहां आपको देर रात तक खाने-पीने के ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. गरमागरम छोले-भटूरे से लेकर टेस्टी चाइनीज रोल तक, सब कुछ यहां उपलब्ध है.
युवाओं का 'पार्टी अड्डा' और नाइटलाइफ का सेंटर है. कैफे, क्लब और बार से भरा हौज खास विलेज इलाका दिल्ली के युवाओं की पहली पसंद है. अगर आपको म्यूजिक, मस्ती और धमाकेदार नाइटलाइफ का अनुभव चाहिए, तो हौज खास विलेज ही आपके लिए सबसे बेस्ट और धमाकेदार जगह है.