menu-icon
India Daily

सर्दियों में भूलकर भी चेहरे पर न लगाएं ये 3 फेस पैक, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!

सर्दियों में त्वचा ज्यादा रूखी और संवेदनशील हो जाती है, इसलिए स्किन एक्सपर्ट चेहरे पर कुछ चीजें लगाने से मना करते हैं. गलत सामग्री से रैशेज, जलन और दाग बढ़ सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Winter Face Mask India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: कई महिलाएं अक्सर चेहरे पर मुंहासों, काले धब्बों और दाग-धब्बों से जूझती हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए, कुछ महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जबकि कुछ प्राकृतिक घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं. लेकिन अब जब सर्दी आ गई है, तो एक्सपर्ट का कहना है कि आपको ज्यादा सावधान रहना चाहिए. 

ठंड का मौसम त्वचा को रूखा और नाजुक बना देता है और चेहरे पर गलत सामग्री का इस्तेमाल करने से रैशेज़, जलन और त्वचा की अन्य समस्याएं हो सकती हैं. त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में आपको अपने चेहरे पर ये चीजें कभी भी नहीं लगानी चाहिए.  कई स्किन एक्सपर्ट का मानना है कि जो महिलाएं नियमित रूप से फेस पैक लगाती हैं, उन्हें सर्दियों में कुछ खास बदलाव करने चाहिए. 

मुल्तानी मिट्टी

ठंड के मौसम में मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल करना सबसे बड़ी गलतियों में से एक है. हालांकि मुल्तानी मिट्टी गर्मियों में तेल को नियंत्रित करने में मदद करती है, लेकिन सर्दियों में यह हानिकारक हो सकती है. यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीन लेती है, जिससे आपका चेहरा बेहद रूखा, बेजान और खिंचा हुआ हो जाता है. 

नींबू के रस 

सर्दियों में नींबू के रस से भी बचना चाहिए. नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए बहुत हानिकारक होता है. चेहरे पर नींबू लगाने से जलन, खुजली और जलन हो सकती है. कुछ महिलाओं को इसके तेज अम्लीय स्वभाव के कारण लालिमा या धब्बे भी हो सकते हैं. अगर आप फिर भी थोड़ी मात्रा में नींबू का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो पहले त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर कर लें.

आलू का रस

विशेषज्ञ सर्दियों में आलू के रस से भी परहेज करने की सलाह देते हैं. आमतौर पर पिगमेंटेशन कम करने के लिए जाना जाने वाला आलू का रस ठंड के मौसम में एलर्जी का कारण बन सकता है. कुछ महिलाओं को इसे लगाने के बाद त्वचा में सूजन, लालिमा या खुजली का अनुभव हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.