menu-icon
India Daily

UPSC ESE 2024 के फाइनल रिजल्ट का हुआ ऐलान, 206 कैंडिडेट्स ने मारी बाजी, ऐसे करें चेक

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2024 के अंतिम रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. जो लोग UPSC ESE 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. अपना रिजल्ट आप upsc.gov.in देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UPSC ESE 2024
Courtesy: Pinterest

UPSC ESE 2024: यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार UPSC ESE 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार अपने परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने आधिकारिक नोटिस के अनुसार सभी श्रेणियों में टॉपर्स के नाम भी जारी किए हैं.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्रत्येक श्रेणी में टॉपर्स इस प्रकार हैं;

इस परीक्षा में किन-किन उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है इसके बारे में विभाग की ओर से एक नोटिस जारी कर जानकारी दी  गई है. यहां हम आपको टॉपर्स के नाम बता रहे हैं प्रत्येक श्रेणीवार.

  • सिविल इंजीनियरिंग: रोहित धोंडगे
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग: मुनीश कुमार
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: राजन कुमार
  • इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार इंजीनियरिंग: हिमांशु थपलियाल

आधिकारिक नोटिस में क्या है 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'जून, 2024 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2024 के लिखित भाग के परिणाम और अक्टूबर-नवंबर, 2024 में व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के आधार पर, निम्नलिखित सूचियां योग्यता के क्रम में हैं. उम्मीदवारों की जिन्हें संबंधित मंत्रालयों/विभागों में विभिन्न सेवाओं/पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है.

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

उम्मीदवार यूपीएससी ईएसई 2024 के अंतिम परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं;

 

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाना होगा. 
  2. उसके बाद अगले चरण में आपको होमपेज पर, 'फाइनल रिजल्ट: इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024' वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  3.  अब स्क्रीन पर आपको पीडीएफ फाइल वाला एक नया पेज दिखाई देगा.
  4. अपना रिजल्ट देखें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

उम्मीदवार यूपीएससी ईएसई 2024 फाइनल रिजल्ट देखने के लिए यहां बताए गए चरण को फॉलो कर सकते हैं.