menu-icon
India Daily

UPPSC ने जारी किया 2026 का पूरा परीक्षा कैलेंडर, अब पहले से प्लान बनाकर तैयारी कर सकते हैं छात्र

इस कैलेंडर में पीसीएस (राज्य सेवा परीक्षा), राज्य वन सेवा, राज्य इंजीनियरिंग सेवा, असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस), स्टाफ नर्स, असिस्टेंट इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर, RO/ARO जैसी कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं शामिल हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
UPPSC ने जारी किया 2026 का पूरा परीक्षा कैलेंडर, अब पहले से प्लान बनाकर तैयारी कर सकते हैं छात्र
Courtesy: x

30 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया. यह कैलेंडर पूरे साल होने वाली सभी बड़ी-बड़ी भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीखें बताता है. ये तारीखें अभी सिर्फ अनुमानित हैं, यानी इन तारीखों बदलाव हो सकता है. इसलिए छात्रों को बार-बार वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए ताकि कोई अपडेट मिस न हो.

 कौन-कौन सी परीक्षाओं की तारीखें शामिल?

इस कैलेंडर में पीसीएस (राज्य सेवा परीक्षा), राज्य वन सेवा, राज्य इंजीनियरिंग सेवा, असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस), स्टाफ नर्स, असिस्टेंट इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर, RO/ARO जैसी कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं शामिल हैं. फरवरी से लेकर दिसंबर तक अलग-अलग महीनों में ये परीक्षाएं होंगी. जैसे कि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड 'A' की परीक्षा 2 फरवरी को, स्टाफ नर्स की 9 अप्रैल को और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) की 22 अप्रैल को प्रस्तावित है. प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू की तारीखें भी इसमें दी गई हैं.

 छात्रों को क्या फायदा होगा?

यह कैलेंडर लाखों युवाओं के लिए बहुत उपयोगी है. अब वे अपनी पढ़ाई का टाइम-टेबल पहले से बना सकते हैं. किताबें कब पूरी करनी हैं, रिवीजन कब करना है, मॉक टेस्ट कब देने हैं – सब कुछ प्लान हो जाएगा. पहले से पता चलने से तनाव कम होगा और तैयारी ज्यादा बेहतर तरीके से हो सकेगी. UPPSC ने साफ कहा है कि अगर कोई तारीख बदलेगी तो वेबसाइट पर नोटिस डाला जाएगा.

 कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें?

  •  uppsc.up.nic.in पर जाएं.  
  • होमपेज पर नीचे जाकर 'Exam Calendar' या 'Tentative Exam Schedule 2026' वाला सेक्शन ढूंढें.  
  • उस पर क्लिक करें और पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
  • पीडीएफ को मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर देख सकें.