menu-icon
India Daily

BA के बाद इन फील्ड में करें जॉब, सुनहरा होगा भविष्य और लाखों में होगी सैलरी

Career After BA: बीए डिग्री करने के बाद आप कई ऐसी फील्ड में नौकरी कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है. आप बीए करने के बाद कई अलग-अलग फील्ड में अपना लिए करियर देख सकते हैं. टीचींग, बैंक या LIC में शानदार नौकरी हासिल कर सकते हैं जिससे आपका करियर सेट हो सकता है. चलिए जानते हैं कि बीए करने के बाद आप किन- किन फील्ड में करियर बना सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jobs After BA
Courtesy: Freepik

Jobs After BA: सक्केस लाइफ और करियर के लिए करियर ऑप्शन काफी मुश्किल हो जाता है. एक बार जब स्टूडेंट्स अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं तो वे हाई पैकेज नौकरी की उम्मीद रखते हैं. आटर्स में बैचलर डिग्री यानी बीए एक ऐसा कोर्स है जिसे ज्यादातर लोग चुनते हैं. बीए में आप इंग्लिश से लेकर पॉलिटिक्स तक कई कोर्स चुन सकते हैं. ऐसा कहा जाता है बीए कोर्स करने से करियर ऑप्शन कम हो जाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 

बीए डिग्री करने के बाद आप कई ऐसी फील्ड में नौकरी कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है. आप बीए करने के बाद कई अलग-अलग फील्ड में अपना करियर देख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि बीए करने के बाद आप किन फील्ड में करियर बना सकते हैं. 

टीचिंग 

बीए करने के बाद टीचिंग फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. स्टेट लेवल पर टीचिंग फील्ड में नौकरी करने के लिए  बीएड करना जरूरी होता है. बीएड के एंट्रेंस एग्जाम भी होते हैं. इसमें पास होने के बाद दो साल के कोर्स में एडमिशन लेने होता है जिसके बाद कैंडिडेट को टीईटी एग्जाम क्लियर करना होता है. इसके बाद स्टेट लेवल निकलने वाली भर्ती के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. 

LIC 

बीए की डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ऑफ इंडिया) में भी नौकरी कर सकते हैं. LIC में अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) के पदों भर्तियां निकलती हैं. LIC में नौकरी करने के लिए योग्यता को पूरा करना होता है. 

बैंक 

आप चाहें तो बीए की डिग्री हासिल करने के बाद बैंक में अपना करियर बना सकते हैं. ऐसे में आप पीओ यानी कि प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर नौकरी पा सकते हैं. बैंक में कोई भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं .

प्राइवेट नौकरी

बीए करने के बाद सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट में भी अपना करियर चुन सकते हैं. आप चाहें तो  एमबीए, एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, जर्नलिज्म, फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे सेक्टर में नौकरी करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

IAS और IPS

बीए करने के बाद कई उम्मीदवार IAS और IPS ऑफिसर बनने के लिए  UPSC CSE परीक्षा की तैयारी करने लग जाते हैं. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए.