Ravichandran Ashwin Praises Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार मिली. कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा. हालांकि रोहित ने बेखौफ बैटिंग की और अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. इस सीरीज में रोहित की बैटिंग देख टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी हैरान हैं. उन्होंने हिटमैन की बैटिंग पर बड़ा बयान दिया है.
रविचंद्र अश्विन ने एक ताजा बयान में कहा 'श्रीलंका सीरीज में एक बात जो मेरे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण रही, वह थी रोहित शर्मा की एक बार फिर से बल्लेबाजी चाहे कुछ भी हो रहा हो, कोई डर नहीं, रोहित का मतलब है कि मैं हिट करने जा रहा हूं. एक बल्लेबाज के तौर पर, रोहित इस समय बेहतरीन बल्लेबाज हैं.'
Ravi Ashwin said "One thing that stood up for me in the Sri Lanka series was Rohit Sharma's batting once again. No matter what is happening, no fear, Rohit means I am going to hit. As a batter, Rohit is par excellence at this point of time". [Ashwin YT] pic.twitter.com/F9YJHGYJjm
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2024Also Read
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
IND vs SL वनडे सीरीज के हाई स्कोरर हैं रोहित शर्मा
भारत और श्रीलंका के बीच हुई तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा हाई रन स्कोरर हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 52 की औसत से कुल 157 रन किए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 18 चौके निकले. उनका स्ट्राइक रेट 141.44 रहा. रोहित के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो हैं, जिन्होंने 137 रन किए हैं.