menu-icon
India Daily

बैंक में सरकारी नौकरी चाहिए...? PNB में 750 पोस्ट खाली, ग्रैजुएट तुरंत करें अप्लाई

PNB ने 750 लोकल बैंक ऑफिसर LBO पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 1 दिसंबर 2025 तय की है. ग्रैजुएट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in पर जाकर आखिरी मौका हासिल कर सकते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
बैंक में सरकारी नौकरी चाहिए...? PNB में 750 पोस्ट खाली, ग्रैजुएट तुरंत करें अप्लाई
Courtesy: Social Media

पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण मौका आज खत्म होने जा रहा है. PNB ने 750 लोकल बैंक ऑफिसर LBO JMGS I पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 तक तय की थी. आज आवेदन जमा करने का आखिरी दिन है, इसलिए योग्य उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं. PNB इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में एंट्री लेवल ऑफिसर नियुक्त करेगा. यह अवसर देशभर के उम्मीदवारों के लिए खुला है.

पंजाब नेशनल बैंक में इतनी पोस्ट खाली

कुल रिक्तियां 750

  •  जनरल 336
  •  ओबीसी 194
  •  एससी 104
  •  एसटी 49
  •  ईडब्ल्यूएस 67

इन सभी कैटेगरी के लिए आरक्षण नियमों के अनुसार पद तय किए गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. किसी विशेष विषय की बाध्यता नहीं है, इसलिए विभिन्न बैकग्राउंड से आने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

  •  न्यूनतम आयु 20 वर्ष
  •  अधिकतम आयु 30 वर्ष

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

PNB ने LBO JMGS I पद के लिए आकर्षक वेतनमान तय किया है. वेतन संरचना इस प्रकार है.
48480 2000/7 62480 2340/2 67160 2680/7 85920 रुपये. यह वेतनमान बैंकिंग सेक्टर में स्थायी और सुरक्षित करियर चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए काफी लाभदायक है.

उम्मीदवार का चयन पांच चरणों में होगा

1. लिखित परीक्षा
2. स्क्रीनिंग
3. स्थानीय भाषा में दक्षता
4. पर्सनल इंटरव्यू
5. फाइनल मेरिट

स्थानीय भाषा में महारत जरूरी है, क्योंकि LBO पद पर उम्मीदवार को क्षेत्रीय स्तर पर ग्राहकों से जुड़कर काम करना होता है.

आवेदन शुल्क

  •  एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी 59 रुपये
  •  जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस 1000 रुपये

फीस ऑनलाइन मोड से जमा की जाएगी.

कैसे करें आवेदन

1. आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in पर जाएं.
2. होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
3. नया रजिस्ट्रेशन करें.
4. लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
5. विवरण चेक कर भुगतान पूरा करें.
6. फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.