menu-icon
India Daily

Indian Army Vacancy: भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन आर्मी ने निकाली बंपर भर्ती, देश सेवा में भागीदार बनना चाहते हैं तो जरूर करें अप्लाई

रतीय सैन्य अकादमी (IMA) जनवरी 2026 में अपने 142वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-142) की शुरुआत करने जा रही है. यह कोर्स इंजीनियरिंग स्नातकों को भारतीय सेना में स्थायी कमीशन प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Indian Army Technical Graduate Course
Courtesy: x

Indian Army Technical Graduate Course: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) जनवरी 2026 में अपने 142वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-142) की शुरुआत करने जा रही है. यह कोर्स इंजीनियरिंग स्नातकों को भारतीय सेना में स्थायी कमीशन प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. 

इसका लक्ष्य युवा प्रतिभाओं की तकनीकी विशेषज्ञता को सेना की इंजीनियरिंग शाखाओं में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार करना है. यह कोर्स उन युवाओं के लिए है जो देश की सेवा के साथ-साथ तकनीकी उत्कृष्टता और नेतृत्व का प्रदर्शन करना चाहते हैं. 

क्या होनी चाहिए उम्मीदवार की योग्यता?

राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक, नेपाली नागरिक या भारतीय मूल के व्यक्ति होने चाहिए, जो निर्दिष्ट देशों से भारत में स्थायी रूप से बसने के लिए पलायन कर चुके हैं. 

आयु सीमा: 1 जनवरी, 2026 तक उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष (जन्म 2 जनवरी, 1999 और 1 जनवरी, 2006 के बीच) होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता: अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग स्नातक, जो अधिसूचित इंजीनियरिंग धाराओं में बीई/बी.टेक के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हो चुके हैं या परीक्षा दे रहे हैं.

कैसे होगा सिलेक्शन?

TGC-142 के लिए चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन और पारदर्शी है. 

शॉर्टलिस्टिंग: शैक्षणिक योग्यता और कटऑफ प्रतिशत के आधार पर उम्मीदवारों का चयन.

SSB साक्षात्कार: दो चरणों में स्क्रीनिंग, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह अभ्यास और व्यक्तिगत साक्षात्कार.  

चिकित्सा परीक्षा: उम्मीदवारों के स्वास्थ्य की गहन जांच.

मेरिट सूची: SSB प्रदर्शन, आयु और डिग्री अंकों के आधार पर अंतिम चयन.

उम्मीदवारों को मिलेंगे इतने लाभ 

प्रशिक्षण अवधि: IMA, देहरादून में 12 महीने का कठिन प्रशिक्षण.

वजीफा: प्रशिक्षण के दौरान ₹56,100 प्रति माह

रैंक और वेतन: प्रशिक्षण पूरा होने पर लेफ्टिनेंट का पद और लेवल 10 वेतनमान (₹56,100 - ₹1,77,500) के साथ ₹15,500 मासिक MSP.

कितनी रिक्तियों के लिए हो रहा आवेदन?

TGC-142 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग धाराओं में कुल 30 रिक्तियां हैं:  

सिविल इंजीनियरिंग: 8 पद  

कंप्यूटर विज्ञान/आईटी: 6 पद  

इलेक्ट्रॉनिक्स: 6 पद  

मैकेनिकल: 6 पद  

इलेक्ट्रिकल: 2 पद  

अन्य विषय: 2 पद

ये हैं जरुरी तारीख 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 30 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले पात्रता मानदंडों की सावधानीपूर्वक जांच लें.