menu-icon
India Daily

Bihar Constable Exam Date: 19,838 पदों के लिए शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, यहां करें चेक

परीक्षा 100 अंकों की होगी और समय 2 घंटे का होगा. उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान और मानसिक योग्यता जैसे विषयों पर अच्छी पकड़ रखनी होगी. तैयारी के लिए पुराने प्रश्नपत्रों को हल करना, टेस्ट सीरीज देना और समय प्रबंधन का अभ्यास करना बहुत जरूरी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar Constable Exam Date
Courtesy: Google

Bihar Constable Exam Date: बिहार में पुलिस कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती को लेकर राज्य भर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. इस बार करीब 16.7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा का आयोजन केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) द्वारा किया जा रहा है. इस भर्ती को बिहार पुलिस में नई भर्तियों के लिए बड़ा मौका माना जा रहा है.

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है, क्योंकि समय पर नहीं पहुंचने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

परीक्षा कुल 6 तिथियों पर आयोजित की जाएगी

  1. 16 जुलाई 2025
  2. 20 जुलाई 2025
  3. 23 जुलाई 2025
  4. 27 जुलाई 2025
  5. 30 जुलाई 2025
  6. 3 अगस्त 2025

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड 9 जुलाई 2025 से चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 जुलाई को है, वे 9 जुलाई से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसी तरह बाकी तारीखों के लिए एडमिट कार्ड 7 दिन पहले उपलब्ध होंगे.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर लॉगइन कर दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं.

परीक्षा केंद्र एवं सुरक्षा व्यवस्था

इस बार परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर और साइबर सर्विलांस टीमें तैनात रहेंगी. इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन भी अनिवार्य किया गया है. परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित होटलों, लॉज और दुकानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके.

परीक्षा में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन ड्राइव या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना सख्त मना है. इन नियमों का उल्लंघन करने पर परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और आगे की भर्ती प्रक्रिया से भी बाहर किया जा सकता है.

परीक्षा के बाद की प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के बाद आंसर की जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकें. अगर किसी को आंसर की पर आपत्ति है तो वह तय समय में आपत्ति दर्ज करा सकता है.

इसके बाद फिजिकल टेस्ट यानी PET और PST होंगे, जिसमें अभ्यर्थी की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा. फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फाइनल सेलेक्शन होगा.

तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

परीक्षा 100 अंकों की होगी और समय 2 घंटे का होगा. उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान और मानसिक योग्यता जैसे विषयों पर अच्छी पकड़ रखनी होगी. तैयारी के लिए पुराने प्रश्नपत्रों को हल करना, टेस्ट सीरीज देना और समय प्रबंधन का अभ्यास करना बहुत जरूरी है.