SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करने वाला है. इस परीक्षा में देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और अब सभी को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. जैसे ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा, उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
आयोग की ओर से रिजल्ट से संबंधित नोटिस भी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 39,481 पद भरे जाने हैं, जिनमें शामिल हैं;
एसएससी ने यह लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक देशभर के कई केंद्रों पर आयोजित की थी. पेपर में कुल 80 प्रश्न थे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित थे. पूरा पेपर 60 मिनट का था. यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी, ताकि सभी राज्यों के छात्रों को आसानी हो.
परिणाम पीडीएफ प्रारूप में आएगा जिसमें निम्नलिखित जानकारी होगी;
1. सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. 'परिणाम' अनुभाग पर क्लिक करें.
3. 'कॉन्स्टेबल (जीडी) रिजल्ट 2025' के लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
4. पीडीएफ खुलेगी जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची होगी.
5. Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें.
6. पीडीएफ को सेव करें ताकि अगले चरणों में इसका उपयोग किया जा सके.
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को आगे निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा: