menu-icon
India Daily

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी, मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ नंबर और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानें पूरी डिटेल

एसएससी ने यह लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक देशभर के कई केंद्रों पर आयोजित की थी. पेपर में कुल 80 प्रश्न थे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित थे. पूरा पेपर 60 मिनट का था. यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी, ताकि सभी राज्यों के छात्रों को आसानी हो.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC GD Constable Result 2025
Courtesy: Pinterest

SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करने वाला है. इस परीक्षा में देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और अब सभी को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. जैसे ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा, उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

आयोग की ओर से रिजल्ट से संबंधित नोटिस भी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

भर्ती किन पदों के लिए थी?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 39,481 पद भरे जाने हैं, जिनमें शामिल हैं;

  • कांस्टेबल (जीडी) – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में
  • राइफलमैन (जीडी) – असम राइफल्स में
  • सिपाही – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में

परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

एसएससी ने यह लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक देशभर के कई केंद्रों पर आयोजित की थी. पेपर में कुल 80 प्रश्न थे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित थे. पूरा पेपर 60 मिनट का था. यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी, ताकि सभी राज्यों के छात्रों को आसानी हो.

परिणाम क्या होगा?

परिणाम पीडीएफ प्रारूप में आएगा जिसमें निम्नलिखित जानकारी होगी;

  1. सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम
  2. राज्य, श्रेणी और बल के अनुसार कटऑफ अंक
  3. पुरुष, महिला और आरक्षित (रोके गए) उम्मीदवारों की अलग-अलग सूचियां

परिणाम कैसे जांचें?

1. सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. 'परिणाम' अनुभाग पर क्लिक करें.

3. 'कॉन्स्टेबल (जीडी) रिजल्ट 2025' के लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

4. पीडीएफ खुलेगी जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची होगी.

5. Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें.

6. पीडीएफ को सेव करें ताकि अगले चरणों में इसका उपयोग किया जा सके.

परिणाम के बाद अगला कदम क्या होगा?

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को आगे निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा:

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  3. चिकित्सा परीक्षण
  4. दस्तावेज़ सत्यापन
  5. प्रत्येक अभ्यर्थी को एसएससी की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहने की सलाह दी जाती है ताकि कोई भी अपडेट या सूचना न छूटे.