menu-icon
India Daily

Teacher Recruitment 2025: आरपीएससी में सीनियर टीचर की बंपर वैकेंसी, मिलेगी दमदार सैलरी, इस डेट से करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की वरिष्ठ शिक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 19 अगस्त से होने जा रही है. इस भर्ती के जरिये राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में 6500 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
RPSC Senior Teacher Recruitment 2025
Courtesy: X

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की वरिष्ठ शिक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 19 अगस्त से होने जा रही है. इस भर्ती के जरिये राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में 6500 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर तय की गई है. यह भर्ती अभियान शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है.

वरिष्ठ शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संबंधित विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक है. इसके अतिरिक्त, आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि आप आवेदन से पहले सभी पात्रता मानदंडों को ध्यानपूर्वक जांच लें.

यहां चेक करें वेबसाइट

कैसे करें आवेदन?

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.  
  • भर्ती लिंक चुनें: होमपेज पर उपलब्ध "आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें.  
  • पंजीकरण करें: एक नए पेज पर आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होगा.  
  • लॉगिन करें: पंजीकरण के बाद अपने खाते में लॉगिन करें.  
  • आवेदन पत्र भरें: सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.  
  • सबमिट करें: फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.  
  • हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें: भविष्य के लिए पुष्टिकरण पेज की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य (अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को ₹600/- का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया आदिम जनजाति, और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400/- है.

लगातार विजिट करते रहे वेबसाइट 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी जानकारी और नए अपडेट के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर रोजाना तौर पर विजिट करें. यह भर्ती प्रक्रिया न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने का मौका भी देगी.