menu-icon
India Daily

महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये सरकारी नौकरियां, अच्छी सैलरी के साथ मिलेगी कई सुविधाएं

Govt Jobs For Women: महिलाएं अपने लिए करियर चुनते दौरान कंफर्ट भी देखती हैं. आमतौर पर महिलाएं ऐसी जॉब करना पसंद करती हैं जहां अच्छी सैलरी के साथ ज्यादा वर्क लोड ना रहें. अगर आप इसी तरह की सरकारी नौकरी तलाश रही हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. महिलाएं चाहे तो बैंक पीओ ,क्लर्क, रेलवे की नौकरियां या टीचर की सरकारी नौकरी कर सकती हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Sarkari Naukri For Women
Courtesy: Freepik

Sarkari Naukri For Women: महिलाएं हर सेक्टर में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी महिलाएं घर से बाहर निकलकर शानदार काम कर रही हैं. जॉब से लेकर बिजनेस तक महिलाएं पुरुषों को जमकर टक्कर दे रहे हैं. केवल प्राइवेट जॉब ही नहीं बल्कि सरकारी जॉब में भी महिलाएं अपना कमाल दिखा रही हैं. लेकिन कई बार महिलाएं जॉब में अच्छी सैलरी के साथ कंफर्ट भी तलाश करती हैं.

ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी तलाश कर रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. हम आपको कुछ ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे जो महिलाओं के लिए बेस्ट साबित हो सकती है. इन जॉब को चुनने के बाद घर संभालने के साथ-साथ अपना करियर भी बना सकती है. यहां आपको समय कम देना होगा और सैलरी भी अच्छी सैलरी भी मिलेगी.

SSC जॉब

हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के जरिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आयकर, सीबीआई जैसे कई पदों पर नौकरी पा सकते हैं. इन नौकरी में सबसे ज्यादा फायदा यह कि इसमें stability रहती है. 

UPSC जॉब

UPSC जॉब महिलाओं के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है. UPSC एग्जाम की जरिए IAS, IFS, IPS जेसी  सिविल सेवा में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस, इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विस में भी अपना करियर बना सकती हैं.

बैंक पीओ और क्लर्क

महिलाओं के लिए बैंक की नौकरी सबसे बेस्ट होती है. बैंक में अच्छी सैलरी और कई सुविधाएं भी मिलती है. इसके साथ आप महिलाएं चाहे तो अपने करीबी के पास जॉब ट्रांसफर कर सकते हैं. इस फील्ड में नौकरी करने से अच्छी सैलरी के साथ कंफर्ट भी मिलेगा. 

रेलवे की नौकरियां

महिलाओं के लिए भारतीय रेलवे में बहुत सारे अवसर हैं. अगर महिलाएं भारतीय रेलवे में नौकरी करती हैं तो अच्छी सैलरी, निवास, यात्रा पास, हेल्थ सेवा, पेंशन जैसी कई सुविधाएं भी लाभ आपको मिलता है. भारतीय रेलवे में प्रेगनेंसी के दौरान छुट्टी मिलती है. रेलवे भर्ती बोर्ड कई पदों पर महिलाओं की भर्ती करता है.