menu-icon
India Daily

Sarkari Naukri: अगले पांच सालों में 58000 नए CISF जवानों की होगी भर्ती, गृह मंत्रालय ने लगाई मुहर

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में अगले पांच वर्षों में 58,000 नए जवानों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. यह उन लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Sarkari Naukri
Courtesy: X

Sarkari Naukri: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में अगले पांच वर्षों में 58,000 नए जवानों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. यह उन लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं. यह भर्ती न केवल देश की सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास और रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी. आइए, इस भर्ती के महत्व, इसके विवरण और इसमें आवेदन की संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं.

राष्ट्रपति ने 22 जुलाई 2025 को CISF की स्वीकृत संख्या को 2 लाख से बढ़ाकर 2.2 लाख करने की अनुमति दी है. वर्तमान में फोर्स में 1.62 लाख जवान कार्यरत हैं, जिसका अर्थ है कि 58,000 रिक्तियां भरी जानी हैं. हर साल ऐवरेज 14,000 जवानों की भर्ती होगी. ये नए जवान देश के महत्वपूर्ण ठिकानों जैसे हवाई अड्डों, बंदरगाहों, थर्मल पावर प्लांट्स, न्यूक्लियर साइट्स, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स और जम्मू-कश्मीर की जेलों में तैनात होंगे. यह भर्ती देश की सुरक्षा ढांचे को और सुदृढ़ करेगी.

क्यों हो रही है यह विशाल भर्ती?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ जैसे माओवादी प्रभावित राज्यों में नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा है. पिछले एक दशक में वामपंथी उग्रवाद (LWE) की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. जहां 2013 में 10 राज्यों के 126 जिले प्रभावित थे, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर 38 रह गई. इन क्षेत्रों में औद्योगिक हब स्थापित होने की संभावना है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना अनिवार्य है.

CISF का विस्तार और इसका महत्व

1969 में केवल 3,000 जवानों के साथ शुरू हुआ CISF आज 359 महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा करता है. साल 2024 में संसद भवन, हजारीबाग के कोल माइनिंग प्रोजेक्ट, अयोध्या एयरपोर्ट, पुणे के ICMR-NIV, बक्सर और एटा के थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स, और मंडी के ब्यास सतलज लिंक प्रोजेक्ट जैसे सात नए ठिकानों पर तैनात किया गया. अगले पांच वर्षों में इसका दायरा और बढ़ेगा, जिससे न केवल सुरक्षा बल्कि रोजगार और विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

आवेदन के लिए क्या चाहिए?

हालांकि अभी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन CISF भर्तियों में सामान्यतः 10वीं या 12वीं पास युवाओं को अवसर मिलता है. उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी. वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें SC/ST और OBC वर्ग को विशेष छूट मिलेगी.