Bihar Sarkari Naukri 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 10वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं, एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी.
यहां आपको नौकरी के लिए अगर आवेदन करना है तो शुल्क भी जमा करना होगा. अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देने होंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को 540 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अन्य को 135 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी और प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयन किया जाएगा.
परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसमें सामान्य अध्ययन के लिए 40 अंक, गणित के लिए 30 अंक और सामान्य हिंदी के लिए 30 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएँगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
आवेदन कैसे करें?
अधिक जानकारी के लिए आपको विभाग के आधिकारिक वेबासइट पर जाना होगा.