menu-icon
India Daily

Air Hostess Career: किस एयर होस्टेस की सैलरी होती है दमदार? बिजनेस या इकोनॉमी क्लास, जानें यहां

एयर होस्टेस का करियर युवा पेशेवरों के बीच बेहद लोकप्रिय है, क्योंकि यह ग्लैमर, यात्रा के अवसर, और आकर्षक सैलरी का शानदार संयोजन पेश करता है. लेकिन, इस पेशे में सैलरी कई कारकों पर निर्भर करती है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है कि एयर होस्टेस किस क्लास (बिजनेस या इकोनॉमी) में काम कर रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Air Hostess Career
Courtesy: Pinteres

Air Hostess Career: एयर होस्टेस का करियर ग्लैमर, रोमांच और आकर्षक सैलरी के लिए जाना जाता है. लेकिन जब बात सैलरी की आती है, तो एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है.

ऐसे में जो लोग इस एविएशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल अक्सर होता है कि किस एयर होस्टेस का सैलरी पैकेज ज्यादा होता है बिजनेस क्लास या इकोनॉमी क्लास.  

बिजनेस क्लास एयर होस्टेस की सैलरी

बिजनेस क्लास में काम करने वाली एयर होस्टेस को अधिक आकर्षक सैलरी और बेनिफिट्स मिलते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि बिजनेस क्लास के यात्रियों की सेवा में ज्यादा मेहनत, प्रीमियम सर्विस और विशेष ध्यान देना पड़ता है. ये यात्री उच्च दर्जे की सुविधाओं की अपेक्षा करते हैं, जिसके लिए एयरलाइंस अपनी बिजनेस क्लास के स्टाफ को बेहतर भुगतान करती हैं.
औसतन, बिजनेस क्लास की एयर होस्टेस की सैलरी ₹50,000 से ₹1,20,000 प्रति माह तक हो सकती है. इसके अलावा, उन्हें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, मुफ्त आवास, और भत्तों के रूप में अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं. 

इकोनॉमी क्लास एयर होस्टेस की सैलरी

इकोनॉमी क्लास में काम करने वाली एयर होस्टेस की सैलरी अपेक्षाकृत कम होती है, क्योंकि इस क्लास में यात्रियों की संख्या अधिक होती है और उन्हें बुनियादी सेवाएं प्रदान की जाती हैं. हालांकि, उन्हें भी अच्छा अनुभव और ट्रेनिंग मिलती है, लेकिन उनकी जिम्मेदारियां बिजनेस क्लास की तुलना में कम जटिल होती हैं.

इकोनॉमी क्लास की एयर होस्टेस की औसत सैलरी ₹25,000 से ₹50,000 प्रति माह तक होती है. कुछ एयरलाइंस में यह आंकड़ा अनुभव और उड़ानों की संख्या के आधार पर बढ़ सकता है.

अन्य फैक्टर्स जो सैलरी को प्रभावित करते हैं

सैलरी में फर्क सिर्फ क्लास के आधार पर ही नहीं, बल्कि एयरलाइन की प्रतिष्ठा, अनुभव और अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों पर भी निर्भर करता है. बड़ी और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, जैसे- Emirates, Qatar Airways, या Singapore Airlines, अपने क्रू को अधिक सैलरी और सुविधाएं देती हैं. 

एयर होस्टेस करियर में सैलरी कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, लेकिन बिजनेस क्लास में काम करने वाली एयर होस्टेस का पैकेज इकोनॉमी क्लास से ज्यादा होता है. यदि आप इस करियर में बेहतर सैलरी चाहते हैं, तो प्रतिष्ठित एयरलाइंस और बिजनेस क्लास की ट्रेनिंग पर ध्यान दें.