menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी संसद में गूंजा 'योगी मॉडल', सांसद ने यूपी को बताया पाकिस्तान से बेहतर– देखें वायरल वीडियो

Pakistan Parliament Viral Video: पाकिस्तानी संसद में एक सांसद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और यूपी के आर्थिक विकास और प्रशासनिक मॉडल की सराहना की. यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Pakistan Parliament Viral Video
Courtesy: social media

Pakistan Parliament Viral Video: पाकिस्तानी संसद में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ ने सबको हैरान कर दिया. एक पाकिस्तानी सांसद ने संसद में खड़े होकर यूपी की आर्थिक मजबूती और प्रशासनिक मॉडल की खुलकर सराहना की. उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में पाकिस्तानी सांसद को यह कहते हुए सुना गया – 'पाकिस्तान का कुल बजट 62 बिलियन डॉलर है, जबकि भारत के एक राज्य उत्तर प्रदेश का बजट 97 बिलियन डॉलर है.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारा टैक्स रेवेन्यू 50 बिलियन डॉलर है, जबकि उत्तर प्रदेश का टैक्स रेवेन्यू 80 बिलियन डॉलर है. यानी यूपी हमसे 16 बिलियन डॉलर आगे है.' इस तुलना ने पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को आइना दिखा दिया. उन्होंने तथ्यों के आधार पर बताया कि किस तरह उत्तर प्रदेश का प्रशासन और विकास पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी है.

वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

इस वीडियो के सामने आते ही भारत में चर्चाएं तेज हो गईं. कई लोगों ने इसे योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक क्षमता और यूपी के विकास का प्रमाण माना. वहीं, पाकिस्तान में इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया.

'योगी मॉडल' की हो रही है अंतरराष्ट्रीय चर्चा

पिछले कुछ वर्षों में योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था, निवेश, बुनियादी ढांचे और टैक्स कलेक्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है. अब उसी मॉडल को एक पाकिस्तानी सांसद द्वारा संसद में उदाहरण के तौर पर पेश करना, इस बात का संकेत है कि 'योगी मॉडल' अब भारत की सीमाओं से बाहर भी चर्चा का विषय बन चुका है. 

जब एक पड़ोसी देश की संसद में आपके राज्य की तुलना में उनके देश को पिछड़ा बताया जाए, तो यह उस नेतृत्व की ताकत और नीतियों की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण होता है.