menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में जोरदार ब्लास्ट, जाफर एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

पाकिस्तान ने एक बार फिर बम धमाका हुआ है. धमाके में जाफर एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. यह ट्रेन पेशावर से क्वैटा जा रही थी. ये हादसा पाकिस्तान के जैकबाबाद के करीब हुआ है. धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट चौड़ा गड्ढा बन गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
jaffer-express
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान ने एक बार फिर बम धमाका हुआ है. धमाके में जाफर एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. यह ट्रेन पेशावर से क्वैटा जा रही थी. बताया जा रहा है कि ये हादसा पाकिस्तान के जैकबाबाद के पास हुआ है. धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट चौड़ा गड्ढा बन गया है.

इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि इसी साल मार्च में इसी ट्रेन पर अटैक हो चुका है. जब जाफर एक्सप्रेस को ही बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने हाईजैक कर लिया था. 

मार्च 2025 की हाईजैक घटना की याद

यह हादसा उस भयावह घटना को फिर से ताजा कर देता है, जो इसी साल मार्च में जाफर एक्सप्रेस के साथ हुई थी. 11 मार्च 2025 को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों ने हाईजैक कर लिया था. उस हमले में बीएलए ने ट्रेन को बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाके में एक सुरंग में रोक लिया था, जहां उन्होंने रेलवे पटरियों और ट्रेन पर विस्फोटक हमले किए. इस हमले में ट्रेन की पांच बोगियां और दोनों इंजन क्षतिग्रस्त हो गए थे और तीन बोगियां पटरी से उतर गई थीं.

बीएलए ने दावा किया था कि उन्होंने 214 यात्रियों को बंधक बनाया था, जिनमें बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल थे. इस हमले में 21 नागरिक, चार सैनिक, और ट्रेन के ड्राइवर सहित कुल 64 लोग मारे गए थे, जबकि 38 अन्य घायल हुए थे.