menu-icon
India Daily

Watch Video: अमेजन में मिला दुनिया का सबसे बड़ा सांप, देख फटी रह जाएंगी आंखें

Biggest Snake Discovered in Amazon: अमेजन के वर्षा वनों से दुनिया के सबसे विशाल सांप को खोजा गया है. ग्रीन एनाकोंडा प्रजाति का यह सांप 26 फीट लंबा है जिसका वजन 200 किग्रा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Biggest Snake Discovered in Amazon

Biggest Snake Discovered in Amazon: अमेजन के जंगलों से दुनिया के सबसे विशाल सांप की खोज की गई है. वैज्ञानिकों के एक दल ने ग्रीन एनाकोंडा प्रजाति के इस सांप की खोज की है. 26 फीट लंबे और 200 किलो वजन वाले इस सांप के आकार को दिखाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक वीडियो सूट भी किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए प्रोफेसर फ्रीक वोंक ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में एनाकोंडा की सबसे बड़ी प्रजाति को देखा है. इसका आकार बेहद विशाल और हैरान कर देने वाला है. 
 

रखा गया यह नाम 

वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गए सांप की नई प्रजाति को लैटिन भाषा में नाम यूनेक्टेस अकायिमा दिया गया है, जिसका अर्थ है उत्तरी हरा एनाकोंडा. अकायिमा उत्तरी दक्षिण अमेरिका की कई देशी भाषाओं से आया है, और इसका अर्थ होता है बड़ा साँप.

 

पानी के अंदर से ही कर लेता है शिकार 

आमतौर पर सांपों की एनाकोंडा प्रजाति दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय भागों जैसे अमेजन, ओरिनोको और एसेक्विबो नदियों की घाटियों में पाया जाता है.  ग्रीन एनाकोंडा की दो प्रजातियाँ होती हैं- दक्षिणी हरा एनाकोंडा और उत्तरी हरा एनाकोंडा. इनका भोजन काइमैन, कैपीबारा, हिरण, टैपिर आदि होते हैं.  वे अपने शिकार को उनके चारों ओर लपेटकर और फिर उन्हें जकड़कर मार देते हैं.  हरा एनाकोंडा पानी के अंदर से ही अपना शिकार करने में सक्षम है.