menu-icon
India Daily

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड में बारिश का कहर, सोनप्रयाग में लैंडस्‍लाइड के बाद रोकी गई केदारनाथ यात्रा

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड ने केदारनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया है. 26 जुलाई 2025 को हुई इस गौरीकुंड-सोनप्रयाग मार्ग को मलबे और पत्थरों से ब्लॉक कर दिया, जिससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही ठप हो गई.घटना ने

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kedarnath Yatra
Courtesy: Social Media

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग के पास मुंकटिया में भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड ने केदारनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया है. 26 जुलाई 2025 को हुई इस घटना ने गौरीकुंड-सोनप्रयाग मार्ग को मलबे और पत्थरों से ब्लॉक कर दिया, जिससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही ठप हो गई.

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 100 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बचाया. यह लेख इस घटना, बचाव कार्यों और मौसम की स्थिति पर विस्तृत जानकारी देता है.

लैंडस्लाइड ने रोकी केदारनाथ यात्रा

26 जुलाई 2025 को सोनप्रयाग के निकट मुंकटिया स्लाइडिंग जोन में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ, जिसने केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले पैदल मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में बताया, 'गौरीकुंड में पहाड़ी के दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग के खुलने तक केदारनाथ धाम हेतु यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद की गई है.'

इस घटना के कारण गौरीकुंड से लौट रहे कई तीर्थयात्री मलबे में फंस गए थे. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया और तीर्थयात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की. 

SDRF का त्वरित बचाव अभियान

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की एक टीम, उप-निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में, तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. @1SanatanSatya ने लिखा, 'गौरीकुंड के पास लैंडस्लाइड से भारी मलबा और पत्थरों ने पैदल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.' एसडीआरएफ ने जोखिम भरे हालातों में रात के समय बचाव अभियान चलाया और लगभग 100 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालकर सोनप्रयाग पहुंचाया.