यूक्रेन की राजधानी कीव की मेट्रो में प्रो-रूस नारे लगाने वाली महिला को बुरी तरह से पीटा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने जनता में आक्रोश पैदा किया है.
वायरल वीडियो में चौंकाने वाली घटना
वायरल वीडियो में एक पुरुष को सफेद टी-शर्ट में एक युवती को भीड़ भरे मेट्रो डिब्बे में थप्पड़ मारते और लात मारते देखा गया. हमले के दौरान आसपास के लोग चुपचाप देखते रहे. एक मौके पर पुरुष ने इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि युवती का सिर पास के खंभे से टकरा गया. वीडियो में लोग कह रहे हैं, 'वह रूस के लिए है, इसलिए यह जायज है.'
Young woman beaten in Kiev metro — crowd cheers, says ‘she’s for Russia’ so it’s allowed
— RT (@RT_com) July 18, 2025
Is this what ‘democracy’ looks like under Ukraine’s Western-backed regime? pic.twitter.com/yTZTP4oljL
खींचकर मेट्रो के फ्लोर पर पटका
बाद में, दो अन्य पुरुषों ने युवती को खींचकर मेट्रो के फ्लोर पर पटक दिया. हालांकि एक अन्य महिला ने हमलावर को रोकने की कोशिश की.
प्रो-रूस के नारे लगा रही थी महिला
यूक्रेन के समाचार आउटलेट प्रियामी के अनुसार, 17 जुलाई को मेट्रो में एक यात्री ने "रूस की जय" जैसे यूक्रेन-विरोधी नारे लगाए, जिससे डिब्बे में मौजूद लोग भड़क गए. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, "एक यात्री ने न केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि जानबूझकर यात्रियों को उकसाया." इसके बाद युवती को ट्रेन से उतार दिया गया.