menu-icon
India Daily

अमेरिका में एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द, 4000 फ्लाइट्स देरी से उड़ सकी; इस कारण बुरी तरह प्रभावित हुई हवाई यात्रा

अमेरिका में क्रिसमस पर हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित रही. शुक्रवार, 26 दिसंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज तूफान और भारी बर्फबारी की चेतावनी के चलते 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई.

Anuj
Edited By: Anuj
अमेरिका में एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द, 4000 फ्लाइट्स देरी से उड़ सकी; इस कारण बुरी तरह प्रभावित हुई हवाई यात्रा

नई दिल्ली: अमेरिका में क्रिसमस पर हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित रही. शुक्रवार, 26 दिसंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज तूफान और भारी बर्फबारी की चेतावनी के चलते 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि करीब 4000 फ्लाइट्स देरी से उड़ान उड़ी. अचानक बदले मौसम ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

न्यूयॉर्क में ज्यादा असर देखने को मिला

सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में रात भर में करीब 10 इंच तक बर्फबारी हो सकती है और तापमान शून्य से नीचे गिरने की आशंका है. इस कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. न्यूयॉर्क के तीन प्रमुख हवाई अड्डे लागार्डिया, JFK और नेशार्क सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी.

3,900 से अधिक उड़ान देरी से उड़ी

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक कम से कम 1,191 उड़ानें रद्द की जा चुकी थी और करीब 3,900 से अधिक उड़ान देरी से उड़ी. न्यूयॉर्क के अलावा बोस्टन और डेट्रायट जैसे शहरों के एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को लंबा इंतजार और बार-बार बदलते शेड्यूल का सामना करना पड़ा.

उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा बर्फीला तूफान

राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने बताया कि ग्रेट लेक्स क्षेत्र से लेकर न्यू इंग्लैंड तक हालात बेहद खराब बने हुए हैं. बर्फीला तूफान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जिससे आने वाले दिनों में भी हालात सामान्य होने में समय लग सकता है. मौसम विभाग ने सड़कों पर यात्रा को लेकर भी चेतावनी जारी की है, खासकर उन लोगों के लिए जो छुट्टियां मनाकर घर लौट रहे हैं.

तूफान को लेकर अलर्ट जारी

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि शहर में शीतकालीन तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. नगर प्रशासन के कर्मचारियों को सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात को सुचारू रखने के लिए तैनात किया गया है, ताकि हालात पर कुछ हद तक काबू पाया जा सके.

एयरलाइंस ने अपील की

वहीं, अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें. एयरलाइंस का कहना है कि मौसम की वजह से उड़ानों के शेड्यूल में बार-बार बदलाव हो सकता है.

न्यूयॉर्क में करीब 785 उड़ानें रद्द

फ्लाइट अवेयर के डिले और कैंसिलेशन मैप में न्यूयॉर्क के साथ-साथ शिकागो के एयरपोर्ट भी सबसे ऊपर नजर आए. रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम चेतावनी के बाद सिर्फ न्यूयॉर्क क्षेत्र में ही करीब 785 उड़ानें रद्द की गई. कुल मिलाकर खराब मौसम ने अमेरिका में छुट्टियों के दौरान यात्रा कर रहे हजारों लोगों की योजनाओं पर पानी फेर दिया है.