Satellites: खराब होने पर भी धरती पर वापस क्यों नहीं आती सैटेलाइट्स? नासा ने बताई पूरी कहानी

Satellites: अंतरिक्ष में अलग-अलग देशों की सैकड़ों सैटेलाइट्स मौजूद है. जब सैटेलाइट्स खराब हो जाती हैं तब उनका क्या किया जाता है? क्योंकि पृथ्वी पर तो वो वापस आती नहीं. नासा ने इसके पीछे की कहानी बताई है.

Imran Khan claims

Satellite: आपने सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग जरूर देखी होगी. दुनिया की कई बड़ी स्पेस एजेंसियां समय-समय पर सैटेलाइट लॉन्च करती रहती हैं. अंतरिक्ष में जाकर अपने कक्षा में स्थापित होने के बाद सैटेलाइट एक निर्धारित समय तक काम करती है. जब उनकी अवधि पूरी हो जाती है. ईंधन खत्म हो जाता है तो ये काम करना बंद कर देतीं हैं. जैसे ही सैटेलाइट्स काम करना बंद कर देती हैं वो एक तरह से कूड़े के समान हो जाती है.  इसके बाद इन सैटेलाइट्स का कोई काम नहीं रहता है. इन्हें वापस धरती पर भी नहीं लाया जाता. आखिर उन सैटेलाइट्स का किया क्या जाता है.? आइए इन्हीं सवालों के जवाब जानते हैं. नासा ने कुछ ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं. 

हम अपने घरों में वाशिंग मशीन, फ्रिज जैसे कई मशीनी उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं. एक समय बाद ये सभी उपकरण खराब हो जाते हैं. ठीक इसी प्रकार सैटेलाइट भी एक मशीनी उपकरण है. कुछ समय बाद ये खराब हो जाते हैं. फिर इन्हें नष्ट कर दिया जाता है. नष्ट करने का तरीका भी होता है.

दो तरीकों से सैटेलाइट्स को किया जाता है नष्ट

अलग-अलग काम के लिए जैसे मौसम की जानकारी के लिए, लोकेशन के लिए आदि प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सैटेलाइट भेजी जाती हैं. नासा ने बताया कि इनका काम खत्म होने पर इन्हें दो तरीकों से नष्ट किया जाता है.

नासा की मानें तो जिन सैटेलाइट में थोड़ा बहुत ईंधन बचा होता है. उन्हें पृथ्वी की ओर लाते हैं और जब ये सैटेलाइट पृथ्वी की और आते हैं इनकी स्पीड इतनी तेज कर दी जाती है ताकि घर्षण के कारण सैटेलाइट जलकर खत्म हो जाए.

इस तरह भी किया जाता है नष्ट

नासा ने बताया कि दूसरी ओर जिन सैटेलाइट में ईंधन नहीं बचा होता. कोशिश की जाती है ऐसी सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा से बाहर कर दिया जाए.  इसलिए ऐसे सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा से दर कर दिया जाता है. पृथ्वी की कक्षा से दूर करके सैटेलाइट्स को विस्फोट कर दिया जाता है. क्योंकि जिन सैटेलाइट्स में ईंधन कम होता है उन्हें पृथ्वी की ओर लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.


India Daily