अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर, रेगिस्तान में स्थाापित, देखें तस्वीरें


Manish Pandey
2024/02/12 14:26:21 IST

अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर

    अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे.

Credit: social media

जटिल नक्काशी

    अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की जटिल नक्काशी की गई है. 2,000 से अधिक मूर्तिकारों ने काम किया है.

Credit: social media

रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में स्थापित

    मध्य पूर्वी रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में स्थापित यह मंदिर अपनी दीवारों पर प्राचीन लिपि-आधारित कहानियों को सजाए हुए है.

Credit: social media

संगीतकारों, नर्तकियों, हाथियों की नक्काशी

    अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित मंदिर की नक्काशी में संगीतकारों, नर्तकियों, हाथियों, यहां तक कि ऊंटों को भी दर्शाया गया है.

Credit: social media

पत्थर का काम भारत में हुआ

    पत्थर का काम भारत में ही हस्तनिर्मित किया गया है, जिसमें इटली से संगमरमर और राजस्थान से बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया.

Credit: social media

पत्थर तराशा

    कारीगरों ने राजस्थान और गुजरात के विभिन्न स्थलों पर 25,000 क्यूबिक फीट तक पत्थर तराशा है.

Credit: social media

मंदिर भारत जैसा

    ये डिज़ाइन भारत में देखे गए मंदिरों की याद दिलाते हैं.

Credit: social media
More Stories